नराधम पिता ने बेटे को उतारा मौत के घाट, मां को क्यों मारा पूछना हुआ गुनाह गोरेगांव तहसील के पिडकेपार कि घटना

बुलंद गोंदिया। गोंदिया जिले के गोरेगांव तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम पिंडकेपार निवासी आरोपी लोकचंद बुरेले द्वारा अपने 40 वर्षीय बेटे कुलपत लोकचंद बुरेले की धारदार हथियार से वार कर जघन्य हत्या कर दी। हत्या का कारण यह था किआरोपी अपनी पत्नी की पिटाई करता था जिस पर बेटे द्वारा मां की पिटाई क्योंकि यह पूछे जाने पर आक्रोशित पिता ने इस जघन्य घटना को अंजाम दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोरेगांव तहसील के ग्राम पिडकेपार निवासी मृतक कुलपत यह कोतवाल के रूप में पटवारी कार्यालय मुंडीपार में कार्य करता था ।तथा उसका पिता लोकचंद बुरेले यह झगड़ालू प्रवृत्ति व आक्रोशित स्वभाव का था तथा आए दिन अपनी पत्नी की किसी भी मामूली पर व घरेलू विवादों को लेकर पिटाई कर देता था। इसी के चलते जन्माष्टमी के समय अपनी पत्नी के साथ मारपीट की थी जिसके पश्चात उसकी पत्नी मृतक के साथ ना रहते हुए अपने छोटे बेटे राजेश के साथ रह रही थी। 31 अगस्त की शाम 7:30 बजे के दौरान आरोपी ने फिर से अपनी पत्नी के साथ मारपीट की इस घटना को लेकर जब मृतक ग्राम के हनुमान मंदिर चौक पर मारपीट किए जाने का कारण पूछा तो आरोपी ने आक्रोशित होकर धारदार हथियार से अपने बेटे पर वार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया, उपरोक्त घटना के समय ग्राम के भी अनेक नागरिक वहां उपस्थित थे। उसका छोटा जब मजदूरी से वापस आया तो इस घटना कि जानकारी प्राप्त होते ही घटनास्थल पर पहुंचा वह गंभीर अवस्था में जख्मी अपने भाई को चिकित्सालय ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। घटना के पश्चात आरोपी घटनास्थल से फरार हो गया था। इस मामले में मृतक के भाई फरियादी राजेश बुरेले की शिकायत पर गोरेगांव पुलिस थाने में भादवि की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की जिसके पश्चात 1 सितंबर की शाम आरोपी को गोरेगांव पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश किया गया जहां 3 सितंबर तक उसे पुलिस हिरासत में भेजा गया।

Share Post: