बुलंद गोंदिया। गोंदिया में भी अब स्वास्थ्य सुविधा निरंतर प्रगति की ओर बढ़ रही है। जिसके चलते अब जटिल उपचार व शल्य क्रिया भी गोंदिया में होने से मरीजों को इसका लाभ मिल रहा है। इसी प्रकार गोंदिया के सर्जन डॉक्टर सचिन केलनका द्वारा पेट कैंसर के मरीज का लेप्रोस्कोपी ऑपरेशन सफलतापूर्वक कर एक नई मिसाल पेश की है।
गौरतलब है कि गोंदिया में इसके पूर्व जटिल शल्यक्रिया वह गंभीर उपचार के लिए मरीजों को बड़े शहरों में जाना पड़ता था ,लेकिन अब गोंदिया के युवा पीढ़ी के चिकित्सकों द्वारा अब गोंदिया में ही सफलतापूर्वक कर नए-नए सफलता के आयाम पेश किए जा रहे। इसी के चलते गोंदिया के सर्जन डॉक्टर सचिन केलनका द्वारा मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के लांजी तहसील निवासी 55 वर्षीय मरीज जो पेट के कैंसर से पीड़ित था जिसका लेप्रोस्कोपी द्वारा सफल ऑपरेशन किया। विशेष यह है कि उपरोक्त ऑपरेशन अत्यंत जटिल था तथा 5 घंटे तक चले इस इस शल्यक्रिया के पश्चात मंदिर मरीज को एक पुनर्जीवन मिला है तथा 4 दिनों के पश्चात चिकित्सालय से मरीज को छुट्टी दे दी गई ।
डॉक्टर सचिन केलनका द्वारा किए गए सफल ऑपरेशन पर डॉ अभिषेक भालोटिया, डॉक्टर दर्पण चौधरी, डॉक्टर वैभव नासरे, डॉ पराग जयपुरिया, डाॅ जूही भालोटिया, निधि जयपुरिया, डॉक्टर विमलेश अग्रवाल, डॉ उषा अग्रवाल, डॉ देवेश अग्रवाल अग्रवाल, डॉ पायल चौधरी, डाॅ शुभांगी काचोरे ने बधाइयां दी। विशेष यह है की वर्तमान में डॉक्टर सचिन केलनका गोंदिया के प्रसिद्ध व आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से सुसज्जित चिकित्सालय यूनाइटेड सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में कार्य कर रहे हैं।
इसके पूर्व डॉ सचिन ने भारत के सुप्रसिद्ध मेडिकल कॉलेज सायन हॉस्पिटल से एमएस की डिग्री प्राप्त की वह दिल्ली के विख्यात सर गंगा राम हॉस्पिटल से लेप्रोस्कोपी का प्रशिक्षण प्राप्त किया था।
डॉक्टर सचिन केलनका ने पेट कैंसर के मरीज का जटिल लेप्रोस्कोपी ऑपरेशन किया सफलतापूर्वक
