शेर व अन्य वन्यजीवों के 3 शिकारीयो को वन विभाग ने धर दबोचा

लोधीटोला खेत परिसर में करंट लगाकर शेर का किया था शिकार, 30 तक वन विभाग की हिरासत में
बुलंद गोंदिया। गोंदिया वन विभाग के मुंडीपार वनपरिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम लोधीटोला के एक खेत में 15 नवंबर को करंट लगाकर शेर का शिकार किए जाने का मामला सामने आया था। जिसके पश्चात वन विभाग द्वारा मृत शेर के अवशेषों को जप्त कर मामले की जांच शुरू कर वन विभाग के स्वान पीटर, नवेगांव- नागजीरा व्याघ्र प्रकल्प के स्वान रामू की सहायता से शिकारियों की तलाश शुरू की थी। इस मामले में वन विभाग द्वारा लोधीटोला निवासी रोशनलाल खेमलाल बघेले, मुकेश रोशनलाल बघेले, व चुटिया निवासी बालचंद्र सोनू राने को संदेह के आधार पर गिरफ्तार कर उनसे कड़ाई से पूछताछ की जिस पर आरोपियों द्वारा 6 से 7 नवंबर की रात करंट लगाकर शेर का शिकार किए जाने किया गुनाह कबूल किया। तथा सबूत मिटाने के उद्देश्य से मृत शेर के टुकड़े-टुकड़े कर खेत परिसर में फेक दिए थे। तथा इसके पूर्व भी वन्य जीवो के शिकार करने का गुन्हा कबूल किया जिसके पश्चात आरोपियों को प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष पेश किया आरोपियों को 1 दिन की वन विभाग की हिरासत में न्यायालय द्वारा दिया गया। जिसके पश्चात आरोपी द्वारा शेर के शिकार किए जाने का स्थान दिखाने के साथ ही उसके टुकड़े करने के लिए उपयोग में लाई गई कुल्हाड़ी, विद्युत करंट लगाने में उपयोग किए गए तार वन विभाग को सुपुर्द किए उपरोक्त जांच के दौरान लोधीटोला ग्राम की पुलिस पाटिल इंदु राहंगडाले, विवाद मुक्त समिति के अध्यक्ष गजानन कावड़े, पूर्व मानद वन्यजीव संरक्षक मुकुंद धुर्वे उपस्थित थे। जिसके पश्चात न्यायालय द्वारा तीनों आरोपियों को 30 तक वन विभाग की हिरासत में भेजा गया। उपरोक्त मामले की जांच उपवन संरक्षक गोंदिया के मार्गदर्शन में सहायक वन संरक्षक आर.आर सदगीर, प्रभारी वन परीक्षेत्र अधिकारी एस.के आकरें, क्षेत्रपाल संरक्षणपथक एस.एस महासकर, क्षेत्र सहायक एस.आर श्रीवास्तव, बी.डी दखने,एस.जे दुर्रानी, एल.एस अग्निहोत्री, जे. एन फटिंग, आर.जे भंडारकर, एन.पी वैद्य, वनरक्षक सी.आर गोदे, डी.आर लाडे, एम.वी बशीने, मुकेश भंडारकर, व वन विभाग के कर्मचारीयो ने सहयोग किया तथा उपरोक्त मामले में अन्य फरार आरोपियों की तलाश वन विभाग द्वारा की जा रही है।

Share Post: