गोंदिया शहर की घनकचरा डम्पिंग यार्ड व अन्य विभिन्न समस्याओं का राष्ट्रवादी कांग्रेस द्वारा जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर कार्यवाई की मांग

बुलंद गोंदिया। गोंदिया शहर में गंदगी व अव्यवस्था के चलते बड़े पैमाने पर बीमारियों का प्रकोप बढ़ रहा है। शहर को प्लास्टिक मुक्त करने, घनकचरा डम्पिंग यार्ड ( मोक्षधाम ) की वजह से परिसर के नागरिको को हो रही समस्या, गोंदिया शहर में सब्जी मंडी की साफ सफाई हेतु व्यवस्था, गोंदिया शहर को जोड़ने वाला एक मात्र अंडर ग्राउंड रोड में लाइट व पानी निकासी की समस्या, सूर्याटोला स्थित बाध तलाव से आस पास के परिसर में बारिश के दिनों में पानी की समस्या एवं विभिन्न समस्याओ का निराकरण करने हेतु पूर्व विधायक राजेंद्र जैन ने जिलाधिकारी को अवगत करवाया व ज्ञापन देकर कार्यवाई की मांग की ।

इसके पुर्व नगर परिषद में सत्ता में जो लोग थे, उन्होने डॅम्पींग यार्ड व घनकचरा व्यवस्थापन हेतु ठोस निर्णय नही लिए जिससे इस यह समस्या नें विकराल रुप धारण कर लिया है। यदि आगामी कुछ दिनों में गोंदिया के डॅम्पींग यार्ड व घनकचरा व्यवस्थापन पर सही निर्णय नही लिया गया व पुरे शहर में कचरा उठाने वाली घंटा गाडी शुरू नही हुई तो गोंदिया शहर राष्ट्रवादी कॉंग्रेस पार्टी आंदोलन करेंगी। गोंदिया शहर के नगर परिषद द्वारा की जाने वाली साफ सफाई की व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है l शहरो मे गन्दगी एवं रोड – रस्तो पर गड्ढे पड़े है, स्ट्रीट लाइट बंद पड़े है। इसे अप्रासंगिक एवम अपघात होने की संभावनाएं बढ़ी हैं।
इन विषयो पर राष्ट्रवादी कॉग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने पूर्व विधायक राजेंद्र जैन के नेतृत्व में जिलाधिकारी गोंदिया से भेंट की व शासन से शीघ्र सुविधा मुहय्या करने की मांग की।
राष्ट्रवादी कॉग्रेस के प्रतिनिधि मंडल में पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन, गोंदिया शहर अध्यक्ष अशोक सहारे, जिल्हाध्यक्ष जी. परशुरामकर, सुनील भालेराव, विनित सहारे,, रोकडे, चंद्रकांत चुटे, राजू एन. जैन,नागो बन्सोड, लव माटे, दर्पण वानखेडे, एकनाथ वहिले, हर्षवर्धन मेश्राम, नागरत्न बन्सोड, सौरभ मिश्रा, गोलू रगडे, जगदीश चौधरी, प्रमोद कोसरकर, कपिल बावनथडे, कुणाल बावनथडे, गौरव शेंडे ,वामन गेडाम सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्त्ता उपस्थित थे l

Share Post: