जय श्री महाकाल सेवा समिति द्वारा मोक्ष धाम में रुद्राभिषेक व महाआरती सोमवार 1अगस्त को

बुलंद गोंदिया। महाकाल सेवा समिति वह सर्व समाज मोक्ष धाम समिति द्वारा श्रावण मास के अवसर पर 1 अगस्त सोमवार को मोक्ष धाम में किन्नरों की जजमानी में दोपहर 3:00 से 5:00 तक रुद्राभिषेक वह शाम 7:00 बजे महा आरती का आयोजन किया गया है
उल्लेखनीय है कि यह कार्यक्रम का यह दूसरा वर्ष है गत वर्ष प्रथम वर्ष के रूप में आयोजित इस कार्यक्रम में शहर के सभी श्रद्धालुओं द्वारा उपस्थित होकर रुद्राभिषेक व महाआरती में शामिल हुए थे।
रुद्राभिषेक व महाआरती के आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने का आवाहन महाकाल सेवा समिति के
लोकेश (कल्लू) यादव, पंकज मिश्रा, विशाल सिंह ठाकुर, रवि आर्य, अमित यादव, गोपाल शर्मा, निशांत मिश्रा, राहुल बंजारी, ऋतिक बरबटे, निखिल बरबटे, दीपक सिक्का, हर्षल पवार, अजय यादव, विशाल साहू, छगन यादव, रौनक यादव, गुलशन यादव, ज्वाला तुरकर, निलेश फुलबांधे, मुकेश पाचे, मुकेश वतवानी ,अक्की सचदेव, योगेश यादव, मुजिब बेग ,मयूर वाधवानी, रोहित कनौजिया, योगेश खत्री, महेंद्र अगढ़े, राजू कनौजिया, श्याम बुलाखे, भरत गणवीर, स्वाति यादव ,राजश्री गौतम, प्रीति यादव, मोनिका कनौजिया, रिंकी यादव, पूनम ठाकुर, भूमि वतवानी ,गौरी यादव, नीलम यादव, रीना कोसरे, प्रिया सिक्का, ज्योति शमशेरे, महाकाल सेवा समिति के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों द्वारा किया गया है।

Share Post: