बुलंद गोंदिया। तिरोड़ा -गोरेगांव विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली गोरेगांव तहसील मे 13 मई व 23 जून को बिजली गिरने की घटना में तीन लोगों की आकस्मिक मौत हो गई थी। जिसमें पीड़ित परिवारों को शनिवार 16 जुलाई को तहसील कार्यालय में विधायक विजय रहांगडाले के हस्ते प्राकृतिक आपदा के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा दिए जाने वाली सहायता राशि के धनादेश वितरित किए गए।
गौरतलब है कि गोरेगांव तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम गनखैरा ,घोटी व बोळुंदा में 13 मई व 23 जून को आसमानी बिजली गिरने की घटना घटित हुई थी। इस घटना में जोशीराम ऊईके उम्र 54 वर्ष बोळुंदा, रामेश्वर अनंतराम ठाकरे उम्र 52 वर्ष घोटी, वह सूरतलाल जोशीराम पारधी उम्र 60 वर्ष गणखैरा की मौत हो गई थी। घटना के पश्चात राज्य प्राकृतिक आपदा के अंतर्गत राज्य शासन द्वारा प्रत्येक मृतक के परिवारों को 4 लाख रुपये का धनादेश विधायक विजय रहांगडाले हस्ते गोरेगांव तहसील कार्यालय में वितरित किया गया। बिजली गिरने की घटना घटित होने के पश्चात राज्य शासन को तहसीलदार सचिन गोस्वामी द्वारा प्रस्ताव भेजा गया था जिसके अंतर्गत उपरोक्त निधि मंजूर हुई।
धनादेश वितरण के समय विधायक विजय रहांगडाले, तहसीलदार सचिन गोस्वामी, नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष आशीष बारेवार, हीरालाल रहांगडाले, रेवेंद्र बिसेन तथा पटवारी अरविंद डहाट दिलीप कटरे आदि उपस्थित थे।
बिजली गिरने से तीन मृतकों के परिवार को विधायक राहंगडाले के हस्ते धनादेश वितरण
