गटर योजना में मार्ग का घटिया कार्य मुर्री रोड संघर्ष समिति का यलगार, वरिष्ठ अधिकारियों को मौका स्थल पर बुलाकर स्तरीय कार्य करने की मांग

बुलंद गोंदिया। गोंदिया शहर में भूमिगत गटर योजना का कार्य किया जा रहा है. जिसमें मार्गों को खोदकर गटर लाइन बिछाई जा रही है तथा मार्गो को फिर से सुधारित करने का कार्य घटिया स्तर का किया जा रहा है। इसी प्रकार का कार्य बाजपाई चौक से मुर्री रोड तक किए जाने पर मुर्री रोड संघर्ष समिति द्वारा इसका विरोध कर मजीप्रा के वरिष्ठ अधिकारियों को मौका स्थल पर बुलाकर नियमानुसार स्तरीय कार्य करने की मांग की जिस पर अधिकारियों द्वारा तत्काल संबंधित ठेकेदार को निर्देश देकर कार्यों में सुधार करवाया गया।
उल्लेखनीय है कि पूरे शहर में भूमिगत गटर योजना का कार्य महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण के माध्यम से किया जा रहा है। जिसमें प्रमुख मार्गों को खोदकर गटर लाइन बिछाई जा रही है ,तथा उपरोक्त मार्गो को फिर से व्यवस्थित करने का कार्य भी टेंडर में शामिल है। किंतु गटर योजना का कार्य करने वाले संबंधित ठेकेदार कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा शहर में कार्य घटिया पूर्ण तरीके से किया जा रहा है। इसी प्रकार का मामला बाजपाई चौक से मुर्री रोड तक के निर्माण कार्य में सामने आने पर जिसमें मलमा डालकर मात्र 6 इंची का सीमेंटीकरण किया जा रहा था।
विशेष यह है कि उपरोक्त मार्ग पर एफसीआई व राईस मिले होने पर भारी वाहनों का आवागमन दिन भर लगा रहता है जिसमें 24 से 26 टन के ट्रक यहां से गुजरते हैं तथा उपरोक्त कार्य घटिया स्तर का किए जाने पर जल्द ही मार्ग खराब हो जाएगा।
उपरोक्त मार्ग के निर्माण के लिए मुर्री रोड संघर्ष समिति द्वारा आंदोलन भी किया गया था जिसके फल स्वरुप घटिया निर्माण कार्यों को रोककर महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अभियंता पाटिल को मौका स्थल पर बुलाकर उपरोक्त मामले की शिकायत कर मार्ग को नियमानुसार बनाने की मांग की जिस पर अभियंता द्वारा कंस्ट्रक्शन कंपनी के अधिकारियों को निर्देश देकर स्तरीय कार्य करने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर मुर्री रोड संघर्ष समिति के तेजराम मोरधड़े छत्रपाल कनौजिया, विजय अग्रवाल, हर्षल पवार, प्रशांत गुडगे, राजीव शर्मा ,योगी उपाध्याय, हशु वासनिक, हेमंत धमगाये, संजय मुरकुटे आदि उपस्थित थे।

Share Post: