रेत से भरे टिप्पर ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर भीषण दुर्घटना में 2 की मौत 4 गंभीर आक्रोशित ग्रामीणों ने टिपर को लगाई आग

बुलंद गोंदिया। गोंदिया जिले के दवनीवाड़ा पुलिस थाना अंतर्गत आने वाले महालगांव- मुर्दाडा मार्ग पर 15 जून की सुबह 9:30 बजे के दौरान रेती से भरे टिप्पर ने ट्रैक्टर को जबरदस्त टक्कर मार दी इस भीषण दुर्घटना में ट्रैक्टर में सवार 2 कामगारों की मौत हो गई वह चार गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 जून की सुबह तेज गति से रेती भरकर आ रहे हैं टिपर क्रमांक एम् एच 35/ एजे 4099 के चालक ने लापरवाही पूर्ण तरीके से चलाते हुए ट्रैक्टर क्रमांक एमएच 35 एजी 0628 को जबरदस्त टक्कर मार दी।
इस भीषण दुर्घटना में ट्रैक्टर पर सवार 6 हमाल गंभीर रूप से जख्मी हो गए वह संपूर्ण मार्ग पर घायलों की चीख-पुकार मच गई इस दुर्घटना में महालगांव निवासी प्रशांत धर्मराज आगासे उम्र 24 वर्ष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी जिसे उपचार के लिए शासकीय मेडिकल कॉलेज लाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा जांच कर उसे मृत घोषित किया गया तथा 5 लोग गंभीर हो गए थे जिनमें से चार गंभीरो का उपचार एक निजी चिकित्सालय में चल रहा , वह एक का उपचार शासकीय मेडिकल कॉलेज में चल रहा है उपचार के दौरान निजी चिकित्सालय में दाखिल गोविंद आगाशे महालगांव निवासी उम्र 27 वर्ष की देर शाम उपचार के दौरान को मौत हो गयी।
इस प्रकार इस दुर्घटना में 2 व्यक्तियों की मौत हो गई तथा घायलों में उमेश आगाशे उम्र 19 वर्ष, विशाल नागपुरे उम्र 20 वर्ष, गुलशन कावड़े उम्र 20 वर्ष व सैलु भोयर उम्र 22 वर्ष का उपचार चिकित्सालय में चल रहा है।
आक्रोशित नागरिकों ने टिपर को लगाई आग
टिप्पर और ट्रैक्टर की भीषण दुर्घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर सैकड़ों नागरिक जमा हो गए वह घायलों को तत्काल चिकित्सालय रवाना किया गया वह संतप्त भीड़ द्वारा दुर्घटना का कारण बनने वाले टिपर को आग लगा दी जिसके चलते उपरोक्त मार्ग पर काफी देर तक यातायात जाम रहा तथा नागरिकों में काफी आक्रोश दिखाई दिया। दवनीवाड़ा पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर नागरिकों को शांत किया गया।
इस घटना के पश्चात ट्रक व टिप्पर चालक दोनों फरार हो गए जिनकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है समाचार लिखे जाने तक आरोपी पुलिस की हिरासत में नहीं आए थे। तथा इस घटना में पुलिस द्वारा मामला दर्ज करदवनीवाड़ा के प्रभारी प्रताप भोंसले द्वारा मामले की जांच शुरू की गई है।

Share Post: