गोंदिया जिला राष्ट्रवादी किसान आघाडी के जिला अध्यक्ष पद पर डॉ योगेंद्र भगत की नियुक्ति

बुलंद गोंदिया। गोंदिया जिला राष्ट्रवादी किसान आघाडी के अध्यक्ष पद पर सांसद प्रफुल्ल पटेल के निर्देशानुसार प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील की सम्मति से तिरोड़ा गोंदिया जिला परिषद के पूर्व सभापति व प्रगतिशील किसान डॉक्टर योगेंद्र भगत की नियुक्ति की गई है। उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व किसान आघाडी के अध्यक्ष पद पर विधायक मनोहर चंद्रिकापुरे कार्यरत थे किंतु विधायक बनने व कार्यों का क्षेत्र बढ़ने से उनके द्वारा इस पद से त्यागपत्र दिया गया था।
इसके साथ ही आघाडी के महासचिव पद पर एफ आर टी शहा द्वारा जिला परिषद चुनाव के पूर्व पक्ष से इस्तीफा दिया गया था जिन का इस्तीफा स्वीकार किए जाने के चलते उपरोक्त पद रिक्त था जिस पर सांसद पटेल की सहमति से आदर्श गांव चीजटोला व प्रगतिशील किसान मुनीश्वर यादवराव कापगते की नियुक्ति की गई है। नियुक्ति होने पर योगेंद्र भगत व मुनीश्वर कापगते द्वारा सांसद प्रफुल पटेल व भारतीय राष्ट्रवादी कांग्रेस के महासचिव व पूर्व विधायक राजेंद्र जैन को श्रेय दिया है। उनकी नियुक्ति पर गंगाधर परशुरामकर, नरेश माहेश्वरी, यशवंत गणवीर, डॉ अविनाश काशिवार, प्रेमकुमार रहांगडाले, सुरेश हर्षे, सि के बिसेन, पुजा अखिलेश सेठ, सुधा रहांगडाले, लोकपाल गहाणे, केवल बघेले, कमलबापू बहेकार, गोपाल तीराले, कुंदन कटारे, बाळकृष्ण पटले, केतन तुरकर, किशोर तरोणे, डी.यू रहांगडाले, योगेश नाकाडे, राजलक्ष्मी तुरकर, मनोज डोंगरे, गणेश बरडे, डॉ अविनाश जयस्वाल, प्रभाकर दोनोडे, शिवाजी गहाने, डॉ रुकिराम वाढई सहीत अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ ने स्वागत किया।

Share Post: