बुलंद गोंदिया। गोंदिया के पुराने उड़ान पुल को जर्जर स्थिति होने के चलते जिलाधिकारी के आदेश से 2 मई को लोक निर्माण विभाग द्वारा बंद किया जाना था किंतु 4 मई तक पुल पर से यातायात का आवागमन बंद नहीं हुआ था इस संदर्भ में बुलंद गोंदिया द्वारा समाचार प्रकाशित किया गया था जिसके चलते 5 मई को लोक निर्माण विभाग द्वारा पुराने उड़ान पुल के दोनों और टीन की चादर लगाकर यातायात को बंद कर दिया है तथा जल्द ही पुराने उड़ान पुल को तोड़ने का कार्य शुरू किया जाएगा।
जागा लोक निर्माण विभाग पुराने उड़ान पुल से बंद हुआ यातायात बुलंद गोंदिया इंपैक्ट
