बुलंद गोंदिया। गोंदिया नगर परिषद के प्रशासक व मुख्याधिकारी करण चौहान के जन्म दिवस के अवसर पर 30 मार्च बुधवार को शहर के अनेक नागरिकों, नगर परिषद कर्मचारियों व पूर्व जनप्रतिनिधियों व विभिन्न पक्ष के पदाधिकारियों द्वारा शुभकामनाएं देकर दीर्घायु की शुभेच्छा दी
करण चौहान के जन्मदिन के अवसर पर का दिन भर उन्हें बधाइयां देने वालों का तांता लगा रहा जिसमें प्रमुख रूप से पूर्व उपाध्यक्ष शिव शर्मा, पूर्व सभापति राजकुमार कुथे , जितेंद्र पंचबुद्ध घनश्याम पानतावणे , धर्मेश अग्रवाल, पत्रकार नवीन अग्रवाल, मुकेश मिश्रा, नरेंद्र सिंद्रामें तथा नगर परिषद के सभी विभाग प्रमुख अपने सहयोगियों के साथ शुभेच्छा दि जिसमें टैक्स विभाग के विशाल बनकर, लेखा विभाग के अभिजीत फ़ोफाटे, प्रशासकीय अधिकारी सि ए राने, बाजार विभाग प्रमुख मुकेश मिश्रा, स्वास्थ्य विभाग प्रमुख गणेश हथकैया , विद्युत विभाग से विवेक सर्पे नगर रचना सर्वेश चॉफले, वामा महिला सुरक्षा दल से पूजा तिवारी, बजरंग दल के देवेश मिश्रा, अभय गौतम, पदम बजाज सहित बड़ी संख्या में नगर परिषद कर्मचारी जनप्रतिनिधि व शहर के नागरिको ने पहुंचकर शुभकामनाएं दी।
नप प्रशासक व मुख्याधिकारी करण चौहान को जन्मदिन के अवसर पर शुभकामनाएं दीर्घायु की दी शुभेच्छा
