महाराष्ट्र आम बजट में महाविकास आघाडी सरकार ने की विदर्भ की उपेक्षा – विधायक परिणय फुके

बुलंद गोंदिया। महाराष्ट्र की महाविकास आघाड़ी सरकार द्वारा पेश किए गए आम बजट में सिर्फ आंकड़ों का खेल कर जनता को दिशा भ्रमित किया है। आम जनता को इस बजट से निराशा ही मिली है ।तथा उपरोक्त बजट से जनता को काफी बड़ी अपेक्षाएं थी किंतु हमेशा की तरह भ्रम की स्थिति निर्माण करने वाली इस सरकार ने बजट में भ्रम बनाया हुआ है।
विदर्भ के विकास के लिए किसी भी प्रकार का नियोजन इस बजट में नहीं किया गया है तथा नियमित कर्ज लौटाने वाले किसानों को 50000 का प्रोत्साहन देने का आश्वासन गत बजट में किया गया था किंतु उसका अमल अब तक नहीं किया गया है केवल घोषणाओं का महा बजट महाविकास आघाडी द्वारा पेश किया गया है। जिससे इस सरकार को जनता के हितों का कुछ लेना देना नहीं है ऐसा आज सिद्ध हुआ है ऐसा कथन गोंदिया भंडारा विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ परिणय फुके द्वारा बजट पर दिया है।

Share Post: