बुलंद गोंदिया। गोंदिया- आमगाव मार्ग पर क्रेन की टक्कर से माळी समाज के अध्यक्ष की मृत्यु हो हो जने की घटना 18 फरवरी शाम पाच बजे के दौरान खमारी नाला मार्ग पर हुई। इस घटना को लेकरं ग्रामीनो में तीव्र असंतोष निर्माण हो गया जब तक मृतक के परिजन को आर्थिक मुवावजा नही दिया जाता है तब तक पोस्टमार्टम होने नही दिया जायेगा किसी मांग को लेकर खमारीवसियोने चक्काजाम आंदोलन सुरू कर दिया है घटना की जानकारी मिलते ही विधायक विनोद अग्रवाल भी घटनास्थल पर पहुचकर रात साडे तीन बजे तक चक्काजाम आंदोलन मे डटे रहे मामले की गंभीरता को देखते हुए गोंदिया जिल्हा पोलीस दल के वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुच गये ग्रामीण पोलीस ठाणे मे क्रेनचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जाचं सुरु कर दि गई है ।
प्राप्त जाणकारी के अनुसार मृतक तेजराम किरणापुरे खमारी ग्राम के माळी समाज के अध्यक्ष हैं जब वे गोंदिया से सायकल पर सावर होकर खमारी की और आ रहे थे इस दौरान क्रेन ने टक्कर मार दि इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया ग्रामिनो ने उसे अस्पताल में भरती किया किंतु उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई मृतक तेजराम गरीब परिवार से होकर मजदूरी का काम करता था जिस से उसके परिवार की आर्थिक हालत बहुत ही कमजोर है।
इसलिये ग्रामीणनो ने मांग की मृतक के परीजन को आर्थिक मदत कर परिवार को न्याय दे इसी मांग को लेकर ग्रामीण द्वारा रात साडे बारा बजे से तडके साडेतीन बजे तक चक्काजाम आंदोलन किया इस आंदोलन मे विधायक विनोद अग्र वाल भी आंदोलनकारियो के साथ डटे रहे।