बुलंद गोंदिया। गोंदिया तहसील के अंतर्गत आने वाले साईं धाम गर्रा (खुर्द) में साईं बाबा कुष्ठ एवं एडृस सेवा संस्था द्वारा भव्य साईं मंदिर का निर्माण किया गया है। जिस की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 12 फरवरी से 16 फरवरी तक आयोजित की गई । जिसमें 16 फरवरी को साईं मंदिर का लोकार्पण व साईं बाबा मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की पूर्णाहुति सांसद प्रफुल्ल पटेल व वर्षा पटेल के हस्ते किया जाएगा।
गौरतलब है कि गोंदिया तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम गर्रा खुर्द में साईं बाबा कुष्ठ एवं एड्स सेवा संस्था के अध्यक्ष एड वीरेंद्र जायसवाल द्वारा भव्य साईं धाम का निर्माण किया गया है। जिसमें साईं बाबा मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का महोत्सव 12 फरवरी 2022 से आयोजित किया गया है। जो 16 फरवरी तक आयोजित किया गया है । 16 फरवरी बुधवार को साईं बाबा मूर्ति व मंदिर का लोकार्पण पूर्णाहुति व महाप्रसाद आयोजित किया गया है उपरोक्त महोत्सव के दौरान 12 फरवरी 2022 को भव्य शोभायात्रा एवं जलाधिवास, 13 फरवरी को दुग्धाधिवास एवं पुष्पाधिवास, 14 फरवरी को अभिषेक एवं शैय्याधिवास, व 15 फरवरी को हवन एवं शिखर स्थापना की गई है ।16 फरवरी को आयोजित कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाने का निवेदन संस्था अध्यक्ष विरेंद्र जायसवाल द्वारा किया गया है। तथा इस दौरान कलश यात्रा पर पूर्व विधायक राजेंद्र जैन व विधायक विनोद अग्रवाल द्वारा भेट दी तथा विधायक निधि से आवंटित बोरवेल का भूमि पूजन किया गया जिनका संस्था अध्यक्ष एड विरेंद्र जयसवाल द्वारा हार्दिक आभार व्यक्त किया गया।
साईंधाम गर्रा में साईं बाबा मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 16 फरवरी को लोकार्पण ,12 फरवरी से शुरू महोत्सव

One thought on “साईंधाम गर्रा में साईं बाबा मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 16 फरवरी को लोकार्पण ,12 फरवरी से शुरू महोत्सव”
Comments closed