चलो आओ सब मिलकर करें सारस पक्षी का संवर्धन -जिलाधिकारी राजेश खवले साइकिल संडे ग्रुप का सारस संरक्षण अभियान

बुलंद गोंदिया। सारस पक्षी यह गोंदिया जिले का वैभव है तथा किसानों का सच्चा मित्र है साथ ही प्रेम का प्रतीक है । गोंदिया जिले में यह यह दुर्लभ पक्षी पाया जाता है जिसका संरक्षण व संवर्धन जिले के प्रत्येक नागरिक ने करना चाहिए तथा इसके लिए वह आगे आकर सारस संरक्षण का प्रण लें ऐसा प्रभारी जिलाधिकारी राजेश खवले द्वारा संडे साइकिल ग्रुप द्वारा शुरू किए गए सारा संवर्धन जनजागृति अभियान के अवसर पर कहा।
गौरतलब है कि संपूर्ण महाराष्ट्र में सिर्फ गोंदिया जिले में ही प्रेम का प्रतीक दुर्लभ सारस पक्षी प्रमुखता से पाया जाता है तथा सारस के दर्शन करने के लिए वर्ष भर पर्यावरण प्रेमी व पक्षी प्रेमी गोंदिया आते हैं, किंतु अब धीरे-धीरे यह विलुप्त होने की कगार पर पहुंच रहा है जिस के संरक्षण के लिए प्रशासन द्वारा भी विशेष अभियान चलाकर उन्हें संरक्षित किया जा रहा है। इसके साथ ही गोंदिया साइकिल संडे ग्रुप द्वारा सारस पक्षी के संवर्धन के लिए साइकिल रैली द्वारा गोंदिया से डोंगरगढ़ तक 80 किलोमीटर की यात्रा 13 फरवरी को पर्यावरण बचाओ का संदेश देने के साथ ही सारस संरक्षण का भी संदेश देने साइकिल संडे ग्रुप द्वारा सारस संरक्षण व संवर्धन अभियान शुरू किया है। इसके लिए 12 फरवरी को जिलाधिकारी कार्यालय गोंदिया में सारस संवर्धन कार्यक्रम आयोजित किया था आयोजित किया गया था इस अवसर पर प्रभारी जिलाधिकारी राजेश खवले द्वारा अपने संबोधन में कहा कि सारस पक्षी यह दुर्लभ पक्षी है तथा किसानों का मित्र होने के साथ-साथ यह प्रेम का प्रतीक भी है । उन्होंने किसानों से आव्हान किया कि जहां इन सारस पक्षियों का अधिवास है ,वहां किसान अपने खेत में रासायनिक कीटनाशक का उपयोग ना करें तथा सारस पक्षी के संवर्धन की जवाबदारी अपनी सब की है तथा इस अवसर पर उन्होंने सारस पक्षी के संवर्धन की शपथ लेकर आओ चलो सब मिलकर करें इसका संवर्धन ऐसा आह्वान भी किया आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी राजन चौबे, साइकिलिंग संडे ग्रुप के रवि सपटे, मंजू कटारे, विजय येडे, साहिल खतवानी, शिवम पटले, अजीत शेनमारे, पीयूष हेरोडे, पुरुषोत्तम मोदी, राकेश पेंढारकर, हितेश चौधरी, दीपाली वाढई, भारती लाडे, वैशाली भंडारकर, श्रद्धा यादव, उमेश वाधवानी, नितिन कोल्हेटकर, शिव भंडारकर, भूमि वेगड, निखिल बाहेकार, दीपक गाडेकर, कल्याणी गाडेकर, नीलेश कावळे, जितेंद्र खरवडे, हितेंद्र खरवडे, करिश्मा भोजवानी, सरोज कटरे, राज तुरकर, आशीष पटले, स्वाति जैन, पूर्वा अग्रवाल, श्रद्धा बनोटे, अरुण बनाटे और अशोक मेश्राम मौजूद थे।

 

Share Post: