पत्रकार भवन के लिए नगर परिषद द्वारा दी जाए भूमि , सभी संगठनों के प्रतिनिधि शिष्टमंडल ने दिया ज्ञापन

बुलंद गोंदिया। गोंदिया जिले के पत्रकार संगठनों के लिए निर्माण किए जाने वाले भवन के लिए नगर परिषद द्वारा भूमि दिए जाने की मांग का ज्ञापन 8 फरवरी को सभी संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा नगर परिषद के नगराध्यक्ष अशोक इंगले व मुख्याधिकारी को देकर की है।
गौरतलब है कि गोंदिया नगर परिषद की 27 जनवरी 2022 को आयोजित आम सभा में गोंदिया के एक विशिष्ट पत्रकार संघ की मांग का उल्लेख करते हुए पुराने बस स्टॉप परिसर की कृषि उत्पन्न बाजार समिति के समीप की भूमापन गट क्रमांक 616 जिसका एरिया 0.20 हेक्टर (200) मीटर पार्किंग के लिए आरक्षित है। उपरोक्त जगह में से 5000 चौरस फुट जगह पत्रकार भवन के निर्माण के लिए प्रस्ताव लिया है। तथा विशेष यह है की पत्रकार भवन के निर्माण की मांग भी अन्य पत्रकार संघ द्वारा की गई है। किंतु उपरोक्त सभा में उस पर विचार भी नहीं किया गया है। जिसके चलते गोंदिया जिले के अन्य पत्रकार संघ पर अन्याय हुआ है। जिसके लिए गोंदिया नगर परिषद प्रशासन द्वारा गोंदिया शहर में कार्यरत अन्य पत्रकार संघो का विचार करते हुए उपरोक्त भूमि देने का विचार किया जाए तथा राज्य शासन के नियम में आने वाले पत्रकार संघ को प्राथमिकता क्रम दिया जाए इस संदर्भ का निवेदन 8 फरवरी को नगर परिषद सभागृह में आयोजित आमसभा में नगराध्यक्ष अशोक इंगले, मुख्याधिकारी करण चौहान, उपाध्यक्ष शिव शर्मा को दिया गया इस अवसर पर सभी संघों की इस मांग पर सकारात्मक विचार कर सभी सदस्यों की सहमति से सभी संघों को भूमि उपलब्ध कराने का आश्वासन नगराध्यक्ष अशोक इंगले द्वारा दिया गया इस अवसर पर श्रमिक पत्रकार संघ के अध्यक्ष हाजी अलताफ शेख , सचिव संजय राऊत , जिला श्रमिक पत्रकार संघ के अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल , प्रकाश तिडके, मराठी पत्रकार संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र जैसवाल, खेमेन्द्र कटरे , रवि सपाटे , सावन डोये , मुकेश मिश्रा , नवीन अग्रवाल , महेन्द्र माने , हरिश मोटघरे , आकाश वालदे , राजेश बंसोड , विष्णू शर्मा , मुनेश्वर कुकडे , सुनिल कावडे , महेन्द्र बिसेन , देवेन्द्र बिसेन , राज डहाट , दिलीप लिल्हारे आदी पत्रकार उपस्थित थे।

Share Post: