एडवोकेट वीरेंद्र जायस्वाल द्वारा लिखित माॅ रमा पुस्तक का विमोचन समारोह संपन्न
बुलंद गोंदिया। दैनिक कशिश सभागृह में मां रमा की जयंती के पावन पर्व पर 7 फरवरी को दोपहर 1:00 बजे एडवोकेट वीरेंद्र जायस्वाल द्वारा लिखित ममतामई मां रमा पुस्तक का विमोचन पूर्व विधायक राजेंद्र जैन के हस्ते तथा सुनील भरने की प्रमुख उपस्थिति में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर सर्वप्रथम राजेंद्र जैन व सुनील भरने ने मां रमा के तैलचित्र को माल्यार्पण व पुष्प अर्पण कर नमन किया। एड वीरेंद्र जायस्वाल ने राजेंद्र जैन व सुनील भरने का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। राजेंद्र जैन द्वारा पुस्तक का विमोचन करने के पश्चात उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि मां रमा त्याग की प्रतिमूर्ति थी हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेना चाहिए।
सुनील भरने ने अपने संबोधन में कहा कि अपने जीवन काल में मां रमा ने अभाव की जिंदगी यापन करते हुए दवाइयों व इलाज के अभाव में अपने 4 मासूम बच्चों की जिंदगी को खो दिया लेकिन उन्होंने हर हाल में डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर का अपने जीवन के अंतिम सांस तक सहयोग किया मां रमा की जयंती पर उन्हें याद करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। सुनील भरने ने ऐड वीरेंद्र जायसवाल द्वारा ममतामई मां रामा पुस्तक लिखने पर उनका अभिनंदन किया।
प्रास्ताविक संचालन व आभार प्रदर्शन पुस्तक के लेखक एड वीरेंद्र जायस्वाल ने किया। इस अवसर पर गोंदिया शहर के पत्रकार बंधु बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
मां रमा त्याग की प्रतिमूर्ति थी-राजेंद्र जैन – मां रमा की जयंती पर उन्हें याद करना ही सच्ची श्रद्धांजलि सुनील भरने
