बुलंद गोंदिया। गोंदिया जिले के प्रसिद्ध समाजसेवीका सविता बेदरकर (भूरले) के पति धनेंद्र भूरले पर 28 जनवरी को टेमनी- कटंगी मार्ग पर महाराजा ढाबे के पास 28 जनवरी को दो हमलावरों द्वारा गोलीबारी कर प्राणघातक हमला किया था। इस मामले में पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे द्वारा तत्काल अज्ञात आरोपियों को पकड़ने के आदेश दिया था। जिसके पश्चात स्थानीय अपराध शाखा, शहर पुलिस व रामनगर पुलिस द्वारा अलग-अलग दल का गठन कर तलाशी अभियान चलाया था जिसमें पूर्व में प्रॉपर्टी डीलर उदय देवीदास गोपलानी व गणेश जाधव को हिरासत में लिया गया था। जिन से कड़ी पूछताछ के पश्चात जमीन खरीदी बिक्री के व्यवसाय में गोपलानी को मदद करने वाले माताटोली निवासी नीरज गूरलदास वाधवानी(45) को हिरासत में लिया गया जिसके द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार ईरी निवासी नरेश नारायण तरोने(35) व आरटीओ ऑफिस के पीछे गोंदिया निवासी शिवशंकर भैयालाल तरोंने (33)का नाम बताया जिन्हें हिरासत में लिए जाने पर उन्होंने कबूल किया है कि वारदात के दिन टेमनी से कटंगी मार्ग से लौट रहे फरियादी धनेंद्र भूरले पर जान से मारने के उद्देश्य से गोली चलाई गई थी सभी आरोपियों पर रामनगर पुलिस थाने में धारा 307, 120( बी ),सहायक धारा 3,25 ,27 भारतीय हथियार कानून 1951 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।