तायक्वांडो बेल्ट परीक्षा में विवेक तायक्वांडो अकादमी के 46 खिलाड़ी सफल

बुलंद गोंदिया। गोंदिया जिला तायक्वांडो एसोसिएशन एवं विवेक तायक्वांडो अकादमी गोंदिया के संयुक्त तत्वाधान में फोण्डल अकादमी गणेश नगर में कलर बेल्ट ग्रेडेशन परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसमें विवेक तायक्वांडो अकादमी गोंदिया के 46 खिलाड़ियों ने सफलता प्राप्त कर परीक्षा उत्तीर्ण करते हुए विभिन्न बेल्ट प्राप्त किए। उपरोक्त बेल्ट परीक्षा में खिलाड़ियों से पुमसे, क्योरगी, तायकांडो की प्रैक्टिस शारीरिक प्रशिक्षण लिया गया यह परीक्षा गोंदिया जिला तायक्वांडो एसोसिएशन के महासचिव व जिले के प्रमुख प्रशिक्षक दुलीचंद मेश्राम सर, ओमेश्वर ताडेकर सर व पूर्व अग्रवाल द्वारा ली गई थी। बेल्ट वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में फोण्डल अकादमी से प्रीति होरा, नीलम अग्रवाल, धर्मेंद्र काले, विशाल ठाकुर उपस्थित थे। जिनके द्वारा खिलाड़ियों को बेल्ट वितरण किया गया तथा सफलता प्राप्त खिलाड़ियों को तथा उनकी इस उपलब्धि पर सफल होने पर विवेक तायक्वांडो अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक नीलेश फुलबांधे, व मुजीब बेग द्वारा शुभकामनाएं दी गई ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में कुशल लिल्हारे, ओम भादूपोते, अमन आसवानी, यश शर्मा, विभोर अग्रवाल, माही चौधरी, आदिश्री ठाकरे, रिया चौधरी, कृतिका कोडारा, त्र्यंबक सोनवाने, दानियाल खान, विनय तिड़के, प्रताप भादूपोते ऋग्वेद येरपुडे ने अथक परिश्रम किया।

Share Post: