सामाजिक कार्यकर्ता सविता बेदरकर के पति पर गोलीबारी

बुलंद गोंदिया।गोंदिया जिले की सामाजिक कार्यकर्ता व अनाथो कि मां के रूप में जाने जाने वाली सविता बेदरकर के पति धनेंद्र भूरले पर 28 जनवरी की शाम 6:00 से 7:00 बजे के दौरान टेमनी स्थित खेत से वापस आते समय टेमनी- कटंगी मार्ग के मध्य दो आरोपियों द्वारा गोलीबारी कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।
उल्लेखनीय है कि इस गोलीबारी में जख्मी होने के पश्चात धनेंद्र भूरले स्वयं अपने दुपहिया वाहन चलाते हुए गोंदिया सिटी पुलिस थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई जहां पुलिस द्वारा उन्हें तत्काल उपचार के लिए शासकीय मेडिकल कॉलेज में ले जाया गया जिसके पश्चात स्थिति चिंताजनक होने पर शहर के एक निजी चिकित्सालय में दाखिल कराया गया जहां उनके सिर में फसे गोलियों के कुछ अंशों को सर्जरी कर निकाला गया इस मामले में रामनगर पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। तथा इस मामले में दो संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिए जाने की जानकारी प्राप्त हुई है। इस संदर्भ में प्राध्यापक सविता बेदरकर ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके व उनके पति द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्य के चलते उन पर प्राणघातक हमला होने की संभावना है।

Share Post: