अर्जुनी मोर भाजपा तहसील अध्यक्ष अरविंद शिवनकर ने दिया त्यागपत्र

बुलंद गोंदिया। (संवाददाता अर्जुनी मोर )-अर्जुनी मोरगांव तहसील के तहसील भाजपा अध्यक्ष अरविंद शिवनकर द्वारा पक्ष में वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा मनमानी व पक्षपात पूर्ण रवैया के चलते त्रस्त होकर अध्यक्ष पद व प्राथमिक सदस्यता से अपना त्यागपत्र भाजपा जिला अध्यक्ष को भेज दिया है ।
गौरतलब है कि अर्जुनी मोरगांव तहसील भाजपा में त्यागपत्र का तूफान चल रहा है, इसके पूर्व भाजपा महिला आघाडी की तहसील अध्यक्ष मंजुषा तरोणे द्वारा चुनाव के मुहाने पर अध्यक्ष पद व प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र देकर कांग्रेस में प्रवेश किया तथा नवेगांव बांध जिला परिषद क्षेत्र के उम्मीदवार के चलते 20 से 25 भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा अपने त्यागपत्र दिए थे। अब गणतंत्र दिवस के अवसर पर तहसील भाजपा अध्यक्ष अरविंद शिवनकर द्वारा अपने अध्यक्ष पद सहित पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र देते हुए इसका पत्र जिला अध्यक्ष को भेज दिया है। जिससे तहसील भाजपा में खलबली मच गई है उन्होंने आरोप लगाया कि तहसील में जिला परिषद चुनाव के दौरान तहसील में भाजपा अध्यक्ष को उम्मीदवारी देने से लेकर पक्ष के ए बी फॉर्म के वितरण में चर्चा तक नहीं की गई। तहसील की 7 जिला परिषद व 14 पंचायत समिति दोनों को मिलाकर 21 उम्मीदवारों के संदर्भ में जानकारी भी नहीं दी गई तथा भाजपा उम्मीदवारों की घोषित की गई सूची भी उन्हें प्राप्त नहीं हुई जिसके चलते पक्ष में वरिष्ठ पदाधिकारियों की मनमानी से त्रस्त होकर अपना त्यागपत्र उन्होंने दिया है ।त्यागपत्र देने पर उन्होंने कहा कि भाजपा में तानाशाही व मनमर्जी की राजनीति शुरू है जिसमें तहसील अध्यक्ष को सम्मान नहीं दिया गया तथा ए बी फॉर्म उम्मीदवारों के घरों में ले जाकर वितरण किया गया जिसके चलते तहसील अध्यक्ष पद का महत्व रही नहीं गया इस कारण 7 दिसंबर को तहसील कार्यालय में आकर त्यागपत्र की घोषणा की थी तथा कार्यालय में जाना बंद कर दिया था तथा आज 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपने सभी पद व प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दिया तथा आगे किसी भी पक्ष में प्रवेश न कर स्वतंत्र रहने का निर्णय लिया है। ऐसी जानकारी अरविंद शिवनकर द्वारा दी गई है।

Share Post: