महिला यात्री की जान आरपीएफ की सतर्कता से बची, चलती ट्रेन से गिर रही महिला को बचाया

बुलंद गोंदिया। गोंदिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 4 पर 26 जनवरी को 11:05 बजे के दौरान गाड़ी क्रमांक 12410 में कोच संख्या बी 5 बर्थ नंबर 17 पर गोंदिया से रायगढ़ तक की यात्रा कर रही महिला यात्री जब अपने कोच की ओर जा रही थी । इसी दौरान ट्रेन गोंदिया रेलवे स्टेशन से रवाना होने लगी तो महिला यात्री द्वारा दौड़कर कोच संख्या A 2 में चढ़ने का प्रयास किया जिसमें चढ़ते समय संतुलन बिगड़ने से वह चलती ट्रेन से गिर रही थी। इसी दौरान मौके पर तैनात सहायक उपनिरीक्षक रोशन कुमरे द्वारा तत्काल कार्रवाई कर अपनी जान की परवाह ना कर महिला यात्री को लगातार पकड़ कर रखा तथा संभालते हुए महिला यात्री को सुरक्षित कोच के अंदर पहुंचा दिया रोशन कुमरे द्वारा अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए की गई तत्काल कार्यवाही से उक्त महिला यात्री की जान बची जिस पर महिला यात्री के परिवार वह मौजूद अन्य यात्रियों द्वारा रेलवे सुरक्षा बल की सराहना की गई।

Share Post: