भीषण सड़क दुर्घटना में विधायक विजय राहंगडाले के पुत्र अविष्कार सहित 7 मेडिकल छात्रों की मौत , वर्धा- देवली मार्ग पर हुआ हादसा पुल से नीचे गिरा वाहन हुआ चकनाचूर

बुलंद गोंदिया। वर्धा -देवली मार्ग पर 25 जनवरी की आधी रात को हुए भीषण सड़क दुर्घटना में गोंदिया जिले के तिरोडा -गोरेगांव के विधायक विजय राहंगडाले के पुत्र अविष्कार राहंगडाले सहित सावंगी मेघे मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले 7 मेडिकल के छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सावंगी मेघे मेडिकल कॉलेज के छात्र 25 जनवरी की रात वाहन से आ रहे थे इसी दौरान वर्धा- देवली मार्ग पर वाहन का नियंत्रण छूट जाने से डिवाइडर से टकराकर वाहन पुल से नीचे गिर गया दुर्घटना इतनी भीषण थी कि वाहन पूरी तरह चकनाचूर हो गया तथा इसमें सवार विजय राहंगडाले के पुत्र अविष्कार राहंगडाले सहित 7 मेडिकल छात्रों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
इस दुर्घटना की जानकारी विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक चालक द्वारा सावंगी पुलिस को दी जिसके पश्चात पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंचा ,इस मामले में उपविभागीय पोलीस अधिकारी पीयूष जगताप द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मृतक छात्रों में नीरज चौहान (एमबीबीएस अंतिम वर्ष), अविष्कार राहंगडाले( प्रथम वर्ष ),नितेश सिंह (इंटर), विवेक नंदन (अंतिम वर्ष) प्रत्यूष सिंह( अंतिम वर्ष ), शुभम जायसवाल (अंतिम वर्ष ), पवन शक्ति (प्रथम वर्ष) का समावेश है।


इस भीषण दुर्घटना की जानकारी प्राप्त होते ही जिसमें विधायक विजय राहंगडाले के पुत्र अविष्कार राहंगडाले की मौत की खबर मिलते ही संपूर्ण गोंदिया जिले के साथ-साथ तिरोडा क्षेत्र में शौक का वातावरण निर्माण हो गया।

Share Post: