कोरोना से प्रभावित महिलाओं व बच्चों को दिया जाए योजनाओं का लाभ – जिलाधिकारी नयना गुंडे

बुलंद गोंदिया। जिलाधिकारी कार्यालय के सभागृह में जिला स्तरीय टास्क फोर्स व मिशन वात्सल्य के अंतर्गत की योजनाओं की समीक्षा सभा आयोजित की गई थी इस अवसर पर जिलाधिकारी नयना गुंडे ने निर्देश दिया कि कोरोना से प्रभावित महिलाओं व बच्चों को योजनाओं का लाभ दिया जाए।
आगे उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत सूची में जिन का नाम छूट गया है ऐसे नागरिकों के घरों पर जाकर जांच कर योजनाओं का लाभ दिया जाए तथा मिशन वात्सल्य के अंतर्गत एक भी महिला व बालक वंचित ना रहे इसके साथ ही यदि जिले में कोई बच्चा जिसे देखभाल और संरक्षण की आवश्यकता है ,व उन्हें किसी प्रकार की समस्या है इस संदर्भ में जिले में कार्यरत सभी यंत्रनाओ को तत्काल जानकारी देकर सहयोग करें । साथ ही कोविड-19 अथवा अन्य किसी कारण से 18 वर्ष से कम उम्र के बालक की माता पिता की मृत्यु हो चुकी है उन्हें अनाथ प्रमाण पत्र देने के लिए जिला महिला व बाल विकास कार्यालय मैं आवेदन पेश करें साथ ही मार्गों पर भटकने वाले बच्चों का सर्वे किया जाए उपरोक्त बालकों की जानकारी सर्वोच्च न्यायालय में देना है। इस संदर्भ में कृति दल के सदस्य सहयोग करें व अनाथ व अकेले बच्चों के पाए जाने पर जिला परिषद के अंतर्गत कार्यरत वस्तिगृह में बाल कल्याण समिति के निर्देशानुसार दाखिल करवाया जाए।
गोंदिया जिले में 18 वर्ष से कम उम्र के एक पालक के 281 व दोनों पालक विहीन 11 बच्चे पाए गए हैं जिनमें से 266 बच्चों को बाल कल्याण समिति के माध्यम से संगोपन का निर्देश दिया गया है । जिनमें से 190 बच्चों को 1100 प्रति माह के अनुसार 614900 का अनुदान वितरित किया गया है तथा अनाथ 11 बच्चों को लिए 500000 की एफडी जमा की गई है। साथ ही प्रधानमंत्री केयर फंड से 1000000 रुपए प्राप्त होने के लिए प्रक्रिया की गई है । साथ ही सभी अनाथ बच्चों के अनाथ प्रमाण पत्र तैयार किए गए हैं तथा निजी स्कूलों में पढ़ाई करने वाले बच्चों के शैक्षणिक शुल्क प्राप्त होने के लिए जेएम फाउंडेशन को प्रस्ताव भेजा गया है साथ ही कोविड-19 के चलते विधवा हुई महिलाओं को मिशन वात्सल्य अंतर्गत लाभ देने के लिए गोंदिया जिले में तहसील निहाय सूची सभी तहसीलदारों को भेजी गई है इस प्रकार की जानकारी आयोजित सभा में दी गई।
आयोजित सभा में जिला महिला व बाल विकास अधिकारी तुषार पौनिकर, जिल्हा बाल संरक्षण अधिकारी गजानन गोबाडे, सभी तहसीलों के तहसिलदार, बाल विकास
प्रकल्प अधिकारी, पोलीस उपअधीक्षक तेजस्विनी कदम, जिल्हा शल्यचिकित्सक डॉ.अमरीश मोहबे, सरकारी कामगार अधिकारी गुणवंत पंधरे, बाल कल्याण समिती
अध्यक्ष संगिता घोष, सदस्य आशा ठाकूर, रेल्वे स्टेशन प्रबंधक एन.आर.पती, चाईल्ड लाईन के समन्वयक विशाल मेश्राम तथा जिला बाल संरक्षण कक्षा संरक्षण अधिकारी रविंद्र टेंभूर्णे व मुकेश पटले भागवत सुर्यवंशी, कपिल टेंभूरकर, पुनेश नाकाडे, धर्मेन्द्र भेलावे उपस्थित
थे।

Share Post: