बुलंद गोंदिया। रेल यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की आगजनी होने की स्थिति में किस प्रकार बचाव किया जा सकता है। इसके लिए रेलवे सुरक्षा बल द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जन जागृति की गई उपरोक्त अभियान गोंदिया रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल द्वारा चलाया गया। उपरोक्त अभियान वरिष्ठ सुरक्षा मंडल आयुक्त आरपीएफ नागपुर पंकज चुघ ,सहायक सुरक्षा आयुक्त एसडी देशपांडे के मार्गदर्शन में गोंदिया के प्रभारी निरीक्षक नंदबहादुर के नेतृत्व में आरपीएफ कर्मियों द्वारा चलाते हुए यात्रियों को जानकारी दी कि यात्रा के दौरान ट्रेनों में ज्वलनशील पदार्थ जैसे पेट्रोल, मिट्टी तेल को साथ में ले जाने से होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए जानकारी दी तथा आग लगने की घटनाओं पर किस प्रकार तत्काल नियंत्रण किया जा सके इसके लिए यात्रियों के समक्ष नुक्कड़ नाटक पेश किया गया तथा आगजनी की घटनाओं को रोकने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया गया साथ ही रेलवे विभाग के अन्य विभागों के साथ फायर फाइटिंग की ट्रेनिंग देकर मॉक ड्रिल की गई।
आगजनी से बचाव के लिए नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जनजागृति गोंदिया रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल ने चलाया अभियान
