गोंदिया जिला परिषद की 43 व पंचायत समिति की 86 सीटों के लिए 69.69 प्रतिशत मतदान

बुलंद गोंदिया। गोंदिया जिले की 43 जिला परिषद व 86 पंचायत समिति के सीटों के लिए मंगलवार 21 दिसंबर को 1375 मतदान केंद्रों पर मतदान किया गया जिसमें 69•69 प्रतिशत मतदान हुआ ।
गौरतलब है कि गोंदिया जिला परिषद की 53 में से 43 व पंचायत समिति की 106 में से 86 सीटों के लिए मंगलवार 21 दिसंबर को मतदान किया गया जिसके लिए 1375 मतदान केंद्र बनाए गए थे। 69•68 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। उपरोक्त क्षेत्र में कुल 838977 मतदाताओं में से 584693 मतदाताओं मतदान कर जिला परिषद के 243 वह पंचायत समिति के 388 उम्मीदवारों का भाग्य मत पेटी में बंद किया ।
                          तहसील निहाय मतदान का प्रतिशत
जिला परिषद व पंचायत समिति के चुनाव के लिए तहसील निहाय मतदान का प्रतिशत
            गोंदिया तहसील 70•40 ,तिरोड़ा तहसील 65•61, गोरेगांव तहसील 69• 96 ,सड़क अर्जुनी तहसील 69•10, अर्जुनी मोरगांव तहसील 71•80 ,देवरी तहसील 70 •10 ,आमगांव तहसील 70•38 व सालेकसा तहसील में 70•53 प्रतिशत मतदान हुआ तथा सर्वाधिक 71• 80% मतदान अर्जुनी मोरगांव तहसील में हुआ तथा सबसे कम मतदान 65•61% तिरोड़ा तहसील में हुआ उपरोक्त चुनाव में 4 लाख19 हजार 190 महिला मतदाताओं में से 2 लाख 92 हजार 237 महिला मतदाताओं ने तथा 4 लाख 19 हजार 785 पुरुष मतदाताओं में से 2 लाख 92 हजार 456 पुरुष मतदाताओं ने मतदान किया। विशेष यह है कि अर्जुनी मोरगांव, सड़क अर्जुनी व देवरी तहसील में मतदान का समय सुबह 7:30 से दोपहर 3:00 बजे तक था तथा गोंदिया, तिरोड़ा, गोरेगांव, सालेकसा,आमगांव तहसील में मतदान सुबह 7:30 से शाम 5:00 बजे तक किया गया संपूर्ण जिले में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हुआ तथा उपरोक्त चुनाव की मतगणना 19 जनवरी 2022 को होंगी।

Share Post: