बुलंद गोंदिया। अर्जुनी मोरगांव तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम कोहमारा में राष्ट्रवादी कांग्रेस पक्ष के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन व सत्कार कार्यक्रम पूर्व विधायक राजेंद्र जैन विधायक मनोहर चंद्रिकापुरे व जिला अध्यक्ष गंगाधर परशुरामकर की प्रमुख उपस्थिति में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर गंगाधर परशुरामकर, अजय लांजेवार, श्रीमती रीता लांजेवार का शाल व श्रीफल देकर सभी मान्यवरो की उपस्थिति में सत्कार किया गया इस ।
कार्यक्रम में संबोधित करते हुए राजेंद्र जैन ने कहा कि सांसद प्रफुल्ल पटेल के नेतृत्व में जिले के विकास के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस को जनता का साथ चाहिए तथा पटेल के प्रयासों से किसानों ,खेत मजदूरों के हितों में कार्य करते हुए किसानों को धान का 2 वर्षों तक बोनस देने का काम किया गया। किसानों को परेशानी ना हो इसके लिए दोनों जिलों में धान खरीदी केंद्र बढाए गए ।ढापेवाडा, रजेगांव, चुलबंध मध्यम प्रकल्प जैसे अनेक प्रकल्प के माध्यम से कृषि सिंचाई की सुविधा उपलब्ध करवाई गई। कोविड-19 संक्रमण काल के दौरान ऑक्सीजन की आपूर्ति करने ,रेमदडेसीविर इंजेक्शन की उपलब्धता व अति आवश्यक दवाइयों का भंडार उपलब्ध करवाकर देने का कार्य प्रफुल्ल पटेल द्वारा किया गया। जिन जनप्रतिनिधियों को जनता ने जवाबदारी सौंपी थी वह जनप्रतिनिधि संक्रमण काल के दौरान कभी दिखाई नहीं दिए जिसके चलते अब उनको उनकी जगह दिखाने का समय आ गया है ।जिले में आगामी होने वाले जिला परिषद, पंचायत समिति व नगर पंचायत के चुनावी कार्यक्रम घोषित हो चुके हैं जिसमें प्रत्येक कार्यकर्ता जिम्मेदारी पूर्ण तरीके से कार्य पर लग जाना चाहिए।
इस अवसर पर मनोहर चंद्रिकापुरे ने कहा कि चुनावी कार्यक्रम नियोजन पद्धति से कर सक्रिय कार्यकर्ता को प्रत्येक बूथ की जिम्मेदारी दी गई है तथा जिले के विकास के लिए स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं के सभी चुनाव में राष्ट्रवादी के अधिक से अधिक उम्मीदवार को जिताने की जिम्मेदारी प्रत्येक ने ली तो सफलता जरूर मिलेंगी।
उपरोक्त कार्यक्रम में पूर्व विधायक राजेंद्र जैन ,विधायक मनोहर चंद्रिकापुरे, गंगाधर परशुरामकर, सुनील फुंडे, अविनाश काशिवार, अजय लांजेवार, श्रीमती रिता लांजेवार, श्रीमती छायाताई चौहान ,श्रीमती रजनीताई गिरेपुंजे, डी यु राहंगडाले, देवचंद तरोने, गजाजन परशुरामकर, श्रीमती मंजुताई डोंगरवार, किशोर तरोने, मिलन राऊत, दिनेश कोरे, नामदेव डोंगरवार, रमेश चुरहे, बंडूभाऊ भेंडारकार,श्रीमती वंदनाताई डोंगरवार, सचिन लोहिया, श्रीमती अनिता बांबोर्डे, प्रियंक उजवने, एफ आर टी शाह, अतुल फुले, कृष्णा ठलाल, श्रीमती वंदना थोटे, श्रीमती वंदना डोये, श्रीमती अंजली जांभुळकर, श्रीमती इंदुताई परशुरामकर,श्रीमती शशिकला टेंभुर्णीकर, दिलीप गभने, ईश्वर कोरे, शिवाजी गाहाणे, उज्वल चौधरी, अविनाश भिमटे, नरेंद्र भेंडारकर, मुन्ना देशपांडे, हेमराज खोटोळे, सचिन येशमसुरे,श्रीमती रेखा कोसरकार, उमराव मांडरे, प्रमोद लांजेवार, आनंद इडपाते, आर. बी. वाडई, सुरेश झोडे, श्रीमती प्रतिमा कोरे, श्यामराव वासनिक, मतीन शेख, फारुख शेख, भागवत झिंगरे, श्रीमती संध्या श्रीरंगे, अमीन शेख, कमलेश वालदे, नाजूक झीगरे, डेविड सयाम, संदीप सयाम, नूतन अग्रवाल, मोहन शर्मा, सुभाष कापगते, श्रीमती भाग्यश्री सलामे, श्रीमती संगीता ब्राह्मणकर, नीरज पुंडलिक, रुपेश शर्मा, प्रशांत बालसनवार, ज्ञानिराम कापगते, श्रीमती जयाताई मसराम, श्रीमती चंदाताई मेघराज, राहुल यावलकर व अन्य पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
जिला परिषद पंचायत समिति व नगर पंचायत चुनाव में प्रफुल्ल पटेल के नेतृत्व में क्षेत्र का विकास यही राष्ट्रवादी का मुद्दा -राजेंद्र जैन
