लोकशाहिर अन्नाभाऊ साठे दलित वस्ती योजना में 9 करोड़ 40 लाख के कार्य मंजूर, सांसद प्रफुल्ल पटेल का प्रयास पालक मंत्री नवाब मलिक ने दी मंजूरी

बुलंद गोंदिया। गोंदिया नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत आने वाले विभिन्न क्षेत्रों की दलित वस्ती के विभिन्न विकासात्मक कार्यों के लिए लोक शाहिर अन्नाभाऊ साठे दलित वस्ती योजना के अंतर्गत 9 करोड़ 40 लाख रुपए के कार्यो को सांसद प्रफुल्ल पटेल के प्रयासों से जिले के पालक मंत्री नवाब मलिक द्वारा मंजूरी प्रदान की गई है।

गौरतलब है कि गोंदिया शहर के विभिन्न प्रभावों के अंतर्गत आने वाली दलित वस्ती के विकासात्मक कार्यों के लिए सांसद पटेल के प्रयासों से पालक मंत्री नवाब मलिक द्वारा लोक शाहिर अन्नाभाऊ साठे दलित वस्ती योजना के अंतर्गत 9 करोड़ 40 लाख रुपए के विभिन्न कार्य मंजूर किए हैं। जिसमें बड़े नाले, पेयजल जलापूर्ति की पाइप लाइन का कार्य, बच्चों के लिए खेल साहित्य, हाई मास्ट लाइट, छोटा गोंदिया व शहर के मोक्ष धाम का जीर्णोद्धार व नूतनीकरण, सीमेंट मार्ग, नाली, पेविंग ब्लॉक , इस प्रकार विभिन्न 55 कार्य मंजूर हुए हैं। जिससे शहर के विभिन्न क्षेत्रों में विकास के नए कार्य जल्द ही शुरू होंगे उपरोक्त कार्य मंजूर होने पर सांसद प्रफुल्ल पटेल व पूर्व विधायक राजेंद्र जैन का गोंदिया नगर परिषद के सभी राष्ट्रवादी कांग्रेस पक्ष के पार्षदों द्वारा आभार व्यक्त किया गया है।

Share Post: