जिले में 24 घंटे में 4 तहसीलों में हुई अतिवृष्टि ,अब तक 917. 9 मिलीमीटर बारिश औसत से 75.2 प्रतिशत
बुलंद गोंदिया। जिले में इस वर्ष मानसून के दौरान अब तक समाधान कारक बारिश नहीं हुई है। लेकिन गत 2 दिनों से हो रही बारिश के चलते जिले के बांधों का जलस्तर बढ़ने लगा है। जिसे नियंत्रित रखने के लिए 10 सितंबर को पुजारीटोला डैम के 6 गेट खोले गए है। व कालीसरार बांध के गेट कभी भी खोले जा सकते हैं । गत 24 घंटों के दौरान गोंदिया जिले की 4 तहसीलों में अतिवृष्टि हुई है अब तक जिले में 917. 9 मिलीमीटर बारिश हुई है जिससे जिसका 75.2 प्रतिशत हुआ है।
गौरतलब है 9 सितंबर को जिले में अनेक स्थानों पर जमकर बारिश हुई है जिसमें 4 तहसीलों में अतिवृष्टि हुई है इनमें गोरेगांव सालेकसा देवरी व सड़क अर्जुनी का समावेश है। जिले की तहसीलों में अब तक हुई बारिश जिसमें गोंदिया 809.00 मिलीमीटर ,आमगांव 806.00 मिलीमीटर, तिरोड़ा 950.5 मिलीमीटर ,गोरेगांव 1009.2 मिलीमीटर ,सालेकसा 841.1 मिलीमीटर, देवरी 992.9 मिलीमीटर, अर्जुनी मोरगांव 1039. 6 मिलीमीटर, सड़क अर्जुनी 917.3 मिलीमीटर बारिश हुई है जिले में औसत बारिश 1220.3मिली मीटर होना चाहिए लेकिन अब तक 917.9 मिली मीटर जिसका प्रतिशत 75. 2 प्रतिशत बारिश दर्ज की गई है। जिले में हो रही बारिश के चलते बांध के गेट खोले जा रहे हैं इस पर जिला आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा नदी के किनारे के ग्रामीणों को चेतावनी जारी कर कहा कि नदी पुल से आवागमन करने के दौरान बाढ़ की स्थिति निर्माण होने पर सावधानी बरतें तथा नदी के किनारे मवेशियों को चराने या पास जाने खतरे से खाली नहीं है तथा किसी भी प्रकार की घटना होने पर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण जिला अधिकारी कार्यालय गोंदिया से संपर्क टोल फ्री नंबर पर किया जाए।