कोविड वैक्सीन प्रोग्राम गोंदिया तहसील में सोमवार 06 सितम्बर , कोरोना अपडेट: 00 स्वास्थ्य,00 नये मरीज ,टिकाकरण 829347

बुलंद गोंदिया।
कोविड-19 वैक्सिंग टीकाकरण कार्यक्रम तहसील में प्रतिदिन चल रहा है जिसका सोमवार 06 सितम्बर को कार्यक्रम निम्नानुसार है।
जिसमें गोंदिया शहर व गोंदिया ग्रामीण में
कोविशिल्ड वैक्सीन– की उपलब्धता
गोंदिया शहर कुंभारे नगर,300 , मरारटोली 500,गोविन्दपुर स्कूल 300 ,राजस्थान स्कूल 300
गोंदिया ग्रामीण – सहेसपुर, बलमाटोला, बरबसपुरा, चुलोद, भागवत टोला, इंदिरा नगर मुर्री -140, भानपुर-150, दवनीवाड़ा, नवेगांव ,कामठा, खमारी-150, फूलचूर-150, दागोटोला-150, तुमखेड़ा-150, अर्जुनी, घिवारी

कोवैक्सीन- गोंदिया शहर – कुंभारे नगर 200 , राजस्थान स्कूल 200
गोंदिया ग्रामीण–गंगाझरी, धामनेवाड़ा, लहिटोला, नवरगांव खुर्द, गुदमा, चुटिया-150, महालगांव, रतनारा, बाजारटोला,मरारटोला (कोचेवाही), धामनगांव-200, डागोरली, खातिया, नागरा, कटंगी में वैक्सीन उपलब्ध होंगी।
जिसमें 18 वर्ष से ऊपर इस ग्रुप वालों को लगाई जाएंगी व पहला ,दूसरा डोज तथा स्पाट पर ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जाएगा।

गोंदिया जिले में नागरिकों को संक्रमण से बचने के लिए नियमों का पालन करना अत्यंत जरूरी है साथ ही टीकाकरण करवाना महत्वपूर्ण है। क्योंकि कोरोना के संक्रमण का रूप बदलने लगा है।अब नए वेरिएंट डेल्टा वह डेल्टा प्लस के रूप में सामने आया है।
– रविवार 05 सितम्बर को जिला शल्य चिकित्सक व शासकीय प्रयोगशाला से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार उपचार के पश्चात 00 मरीज स्वस्थ हुए व जांच में 00 नए मरीज सामने आए ,वहीं आज 00 मरीज की मौत हुई।
तथा जिले में 08 क्रियाशील मरीज है। व जिले में 829347 नागरिको ने वैक्सीन ली।
जिले में कुल स्वस्थ हुए मरीज-(40497) – गोंदिया तहसील-20935 ,तिरोड़ा तहसील-4018 ,गोरेगांव तहसील-2157 ,आमगांव तहसील-3250 ,सालेकसा
तहसील-2058 देवरी तहसील-2355 ,सड़क अर्जुनी तहसील-2395 ,अर्जुनी मोरगांव तहसील-2910 ,जिला बाहर- 419 मरीज का समावेश है।

जिले में कुल नए मरीज-(41208)– आए उनमें गोंदिया तहसील-21358 ,तिरोड़ा तहसील-4094, गोरेगांव तहसील-2188 ,आमगांव तहसील-3301 ,सालेकसा तहसील-2083 , देवरी तहसील-2381 ,सड़क अर्जुनी तहसील-2424 ,अर्जुनी मोरगांव तहसील-2950 ,जिला बाहर-429 मरीज का समावेश है।

मरीजों की कुल संख्या-41208 ,स्वस्थ हुए-40497 ,क्रियाशील मरीज-08 ,होमकोरन्टाईन-06 तथा अब तक-702 मरीजों की मौत हुई।
जिले मे टिकाकरण -(829347) पहला डोज 632275 दुसरा डोज 197072 ,कोविसिल्ड 464464 ,कोवेक्सिन 364883

Share Post: