मुरली गौशाला द्वारा मुफ्त नंदी वितरण

बुलंद गोंदिया। गोंदिया जिले के ग्राम सावरी मे स्थित मुरली गौशाला के द्वारा अनोखी मुफ्त नंदी वितरण योजना की सुरूवात ग्राम नवरगाँव (कला) से की गई है। मुरली गौशाला के संस्थापक विनायक हेमराज गजघाट द्वारा 23 अगस्त को गिर नंदी नवरगाँव ग्रामवासियों को दिया गया।
गौशाला के संस्थापक के द्वारा बताया गया की इस योजना के अंतर्गत मुरली गौशाला के द्वारा गिर, साहिवाल, गौलाव नस्ल के नंदी ग्रामपंचायत या देशी गाय संवर्धन वाली गौशालाओ को प्रजनन हेतु नंदी 3 वर्षो के लिए मुफ्त उपलब्ध कराये जायेंगे। 3 वर्ष के बाद उनसे वह नंदी वापस लेकर के दूसरा नंदी दिया जायेंगा। इस तरह इनब्रीडिंग की समस्या नहीं रहेंगी क्योंकि हर नंदी के रिकॉर्ड गौशाला के पास उपलब्ध रहेंगे। उच्च नस्ल के नंदी होने से गौपालकों को ज्यादा उत्पादन वाली देशी गाय अपने यहाँ तैयार करना आसान हो जायेंगा और ज्यादा दूध देने वाले गायों की वजह से गौपालकों की आमदनी मे इजाफा बढ़ेंगा। इस योजना को सुरू करने का श्रेय वो विश्वविख्यात गिर गौपालक गोपाल सुतारिया को देते है उन्ही के मार्गदर्शन मे उनका अनुसरण करते हुये इस कार्य की सुरुवात की है। गौपालकों को वैदिक, आधुनिक और अधिक लाभदायक गौपालन करने के लिए 4 दिवसीय निवासी प्रशिक्षण भी ग्राम सावरी मे मुरली गौशाला के मार्फत लिए जाते है। इच्छुक गौपालन करने वाले लोग प्रशिक्षण लेने के लिए गौशाला से संपर्क कर सकते है।

Share Post: