अशोक कौशिक हत्याकांड मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, 27 अगस्त तक पुलिस हिरासत में

बुलंद गोंदिया। गोंदिया के गणेश नगर निवासी ट्रांसपोर्ट व्यवसायी अशोक बाबूलाल कौशिक उम्र 44 वर्ष की हत्या 21 अगस्त की सुबह की गई थी। इस मामले में पुलिस द्वारा तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें छोटा गोंदिया गोविंदपुर निवासी सतीश बनकर, दीपक भूते, गौशाला वार्ड बिरसी गैरेज के पास निवासी चिंटू शर्मा को गिरफ्तार कर 22 अगस्त को न्यायालय में पेश किया गया जहां तीनों आरोपियों को न्यायालय द्वारा 27 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेजा गया। इस मामले में फरियादी रेखा अशोक कौशिक द्वारा शहर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई थी जिसमें शहर पुलिस थाने में अपराध क्रमांक 607/ 2021 भादवि की धारा 302 सहायक धारा 3,27 भारतीय हथियार कानून के तहत मामला दर्ज किया गया था तथा उपरोक्त मामले की जांच जिला पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे ,अपर पुलिस अधीक्षक अशोक बनकर के मार्गदर्शन में गोंदिया के उपविभागीय पुलिस अधिकारी जगदीश पांडे द्वारा की जा रही है।

Share Post: