गेम्स स्पोर्ट्स एंड करियर डेवलपमेंट फाउंडेशन के संरक्षक लोकेश यादव के प्रयासों से स्टेडियम में लगेंगी ग्रीन जिम

बुलंद गोंदिया। गेम्स स्पोर्ट्स एंड करियर डेवलपमेंट फाउंडेशन के संरक्षक लोकेश (कल्लू) यादव द्वारा शहर के इंदिरा गांधी स्टेडियम में ग्रीन जिम के निर्माण की मांग नगर परिषद के मुख्याधिकारी करण चौहान को पत्र देकर की थी। जिस पर मुख्याधिकारी द्वारा स्टेडियम में जल्द से जल्द ग्रीन जिम के निर्माण को मंजूरी प्रदान की है।
गौरतलब है कि शहर के एकमात्र स्टेडियम स्टेडियम में बड़े पैमाने पर विभिन्न खेलों से संबंधित खिलाड़ियों द्वारा खेल की प्रैक्टिस की जाती है साथ ही पुलिस सेना नेवी अर्धसैनिक बल में शामिल होने के लिए सैकड़ों युवक-युवती प्रैक्टिस के लिए आते हैं। लेकिन स्टेडियम परिसर में अभी भी अनेक खेल से संबंधित सुविधाएं उपलब्ध नहीं है। जिसे देखते हुए गेम्स स्पोर्ट्स एंड कैरियर डेवलपमेंट फाउंडेशन के संरक्षक लोकेश यादव द्वारा नप प्रशासन से स्टेडियम परिसर में ग्रीन जिम के निर्माण की मांग के लिए पत्र दिया गया था जिस पर मुख्याधिकारी द्वारा सकारात्मक रुख दिखाते हुए आगामी 8 अगस्त तक स्टेडियम परिसर में ग्रीन जिम के निर्माण को मंजूरी दे दी है जिसका लाभ शहर के हजारों खिलाड़ियों व नागरिकों को मिल सकेगा इसके अलावा स्टेडियम के ऊपर के हॉल में जिम की मांग की गई है जो निशुल्क रूप से शहर के नागरिकों के लिए उपलब्ध होंगी जिसकी भी मंजूरी नप प्रशासन द्वारा दी गई है। जिसका निर्माण भी जल्द ही किया जाएगा उपरोक्त निवेदन देते समय फाउंडेशन के अध्यक्ष चेतन मानकर, विशाल ठाकुर, मुजिब पठान, दीपक सिक्का, निलेश पुलबांधे, संतोष बिसेन, दिनेश बंसोड़ उपस्थित थे।

Share Post: