जनसामान्य तक पक्ष के कार्यों को पहुंचा कर संगठन को करें मजबूत -पूर्व विधायक राजेंद्र जैन

देवरी में कार्यकर्ता सम्मेलन में दिए निर्देश
बुलंद गोंदिया। गोंदिया जिले के देवरी तहसील के सरस्वती शिशु मंदिर के सभागृह में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारियों का सम्मेलन पूर्व विधायक राजेंद्र जैन व जिला अध्यक्ष विजय शिवनकर की प्रमुख उपस्थिति में आयोजित किया गया। इस अवसर पर राजेंद्र जैन ने कार्यकर्ताओं से आव्हान किया कि वह पक्ष के कार्यों को जनसामान्य तक पहुंचा कर संगठन को मजबूत करने का कार्य करें तथा उन्होंने आगे कहा कि पार्टी सदैव किसानों के साथ खड़ी है तथा किसानों की उपज को उचित मूल्य मिलने के लिए सांसद प्रफुल पटेल द्वारा निरंतर कार्य किया जा रहा है। तथा केंद्र सरकार द्वारा धान के समर्थन मूल्य में मात्र 72 रू प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी कर किसानों के साथ सिर्फ छलावा किया है। साथ ही पेट्रोल डीजल की कीमत में भारी बढ़ोतरी खाद व बिजाई की कीमतों में बढ़ोतरी करने वाली केंद्र की सरकार किसान विरोधी सरकार है ।जिसे अब आगामी चुनाव में उन्हें सबक सिखाने का मौका आया है। यह सरकार सिर्फ जुमलेबाज सरकार है इससे अब कार्यकर्ता सामान्य जनता तक उनकी इस जुमलेबाजी नीति को जनता तक पहुंचाने का कार्य करें। कार्यकर्ता यह पक्ष का महत्वपूर्ण अंग होता है। कार्यकर्ताओं के कार्यों से ही पक्ष व संगठन मजबूत होता है तथा पार्टी के विस्तार के लिए गांव गांव में बूथ समिति की स्थापना कर संगठन को मजबूत करें राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी यह सर्व सामान्य व गरीब जनता की पार्टी है ।तथा इस अवसर पर जिला अध्यक्ष विजय शिवनकर सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा संगठन की मजबूती का कार्य करने के साथ ही बूथ स्तर पर संगठन के संदर्भ में चर्चा व मार्गदर्शन किया। उपरोक्त सभा के दौरान पूर्व विधायक राजेंद्र जैन,विधायक मनोहर चंद्रिकापुरे, जिल्हाध्यक्ष विजय शिवणकर, नरेश महेश्वरी, रमेश ताराम, सी के बिसेन, गोपाळ तिवारी, सौ. शर्मिला टेम्भूर्णीकर, सौ. पारबता चांदेवार, सौ. सुमन बिसेन, भैयालाल चांदेवार, मनोहर राऊत, भास्कर धरमशहरे, बबलू भाटिया, सौ. उषा तिवारी, सौ. खेलन नागपुरे , अमरदास सोनभुईर, सुजितकुमार अग्रवाल, डॉ. जे. के. गयेन, गुर्मीत शिंग भाटिया, श्रावन बिनझलेकर, परशराम वैद्य, चुन्नीलाल टेम्भूरकर, सत्यवान देशमुख,सौ. सिमा साखरे, सौ. प्रतिमा देशपांडे, सौ. प्रमिला गावकर, सौ. कमला मस्के, सौ. आरती जगड़े, सौ. प्रीति गजभिये, सौ. छाया मड़ावी, सौ. रोहिणी मेश्राम, सौ. वंदना गावड़, सौ. निर्मला मेळे, सौ.सीता मेश्राम, सौ.सविता बडवाईक, सौ. इंदिरा लाडेकर, सौ.रुपाली गोडसेल्वार, सौ. माधुरी सहारे, सोहन साहू, चंद्रपाल शहरे, योगेश राऊत, चेतन सोनार, सुबोध देशपांडे, ईश्वर कुम्भले, जगदीश बावनकर, मनीष मोरघडे, सारंग देशपांडे, सुखदेव काडबांधे, परसराम मेश्राम, जगन्नाथ धमगाये, सुरेंद्र धुर्वे, विनोद नरेठी, चमरसिंग धुर्वे , नरेश हलामी, प्रीतम अंबादे, विनोद बडोले , छगनलाल अंबादे, राजकुमार पाडोती, पंकज सहारे, सुरेंद्र निकोडे, भूपेंद्र मस्के, दिलीप दुरूगकर, अरुण आचळे, रजत मेश्राम, मोहन देशमुख, हेमंत ताराम, दीनदयाल गायधने, बबलू खान, कैलास टेम्भरे, मिलिंद दवे, जाकिर सैय्यद, बिश्राम सलामे, यादोराव सहारे, विलाश साखरे , ताज अहमद कुरैशी व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Share Post: