विद्युत तार की चपेट में आकर 5 वर्षीय मासूम की मौत

बुलंद गोंदिया। सड़क अर्जुनी तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम बामणी में 15 जून की शाम टूटे विद्युत तार की चपेट में आकर बामणी निवासी 5 वर्षीय बालक अथर्व राजेश ऊके की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
गौरतलब है कि बारिश का मौसम शुरू होते ही हवा तूफान चलने पर विद्युत तार टूट कर गिर जाते हैं जिसमें कई बार विद्युत करंट प्रवाहित रहने के चलते इसकी चपेट में आकर मनुष्य व मवेशियों की मौत हो जाती है। इसी प्रकार की एक घटना 15 जून को सड़क अर्जुनी तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम बामणी में घटित हुई बामणी निवासी 5 वर्षीय बालक अपने परिजनों के साथ खेत परिसर में गया हुआ था जहां विद्युत तार टूट कर गिरा हुआ था जिसमें करंट प्रवाहित होने से इसकी चपेट में आकर बामणी निवासी 5 वर्षीय बालक अथर्व राजेश ऊके की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस मामले में डुग्गीपार पुलिस थाने में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू की।

Share Post: