अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटा 1 की मौत 5 जख्मी अर्जुनी मोरगांव के ग्राम खामखुरा के पास की घटना

बुलंद गोंदिया ।(संतोष रोकड़े)- अर्जुनी मोरगांव तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम खामखुरा मार्ग पर शनिवार 12 जून की रात 10:00 बजे के दौरान मार्ग से तेज गति से जा रहे ट्रैक्टर के चालक का नियंत्रण छूट जाने से मार्ग से पलट गया इस दुर्घटना में 1 की मौत हो गई वह 5 लोग जख्मी हो गए । गौरतलब है कि अर्जुनी मोरगांव तहसील के अंतर्गत आने वाले वडसा- को हहमारा मार्ग पर ग्राम खामखुरा के समीप शनिवार 12 जून की रात वडसा की ओर से आ रहे ट्रैक्टर क्रमांक mh34 एल 1577 के चालक द्वारा लापरवाही पूर्ण तरीके से तेज गति से चला रहा था जिससे चालक का नियंत्रण छूट जाने से मार्ग के नीचे वाहन पलट गया इस दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक कुरूड जिला गडचिरोली निवासी योगेश डाकराम ढोरे को गंभीर चोट लगने पर उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। तथा इस दुर्घटना में शिबू कचरे 45 वर्ष, राजू चरण लाल वर्मा 45 वर्ष, चंद्रशेखर महादेवराव कबोड़े 45 वर्ष, मनीष चंद्रशेखर खोबरागडे 35 वर्ष सभी निवासी अर्जुनी मोरगांव तहसील गोंदिया तथा कुरूड जिला गडचिरोली निवासी ज्ञानबा महादेव पारधी गंभीर रूप से जख्मी हो गए जिसमें सभी जख्मीयो का उपचार अर्जुनी मोरगांव के ग्रामीण चिकित्सालय में चल रहा है। तथा मृतक के शव का विच्छेदन कर इसकी जानकारी अर्जुनी मोरगांव पुलिस थाने को दी गई।
उपरोक्त मामले में कुरूड निवासी फरियादी दुर्योधन मधुकर पिल्लारे की शिकायत पर अर्जुनी मोरगांव पुलिस थाने में दुर्घटना का मामला भादवि की धारा 279, 337, 304 तथा सहायक धारा 184 मोटर वाहन कानून के तहत दर्ज कर पुलिस निरीक्षक महादेव तोंदले के मार्गदर्शन में पुलिस नायक चंद्रशेखर भोयर, प्रशांत बोरकर द्वारा की जा रही है ।

Share Post: