मुंडिपार मे पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन के हस्ते आधारभूत धान खरीदी केंद्र का उद्घाटन

बुलंद गोंदिया। सांसद प्रफुल पटेल के निरंतर प्रयासो से गोंदिया – भंडारा जिले में जिला मार्केटिंग फेडरेशन व आदिवासी विकास महामंडळ द्वारा धान खरेदी केंद्र सुरु किये गये। रबी मौसम के शासकीय आधारभूत धान खरेदी केंद्र शुरु करने मे काफी दिक्कते हो रही थी। पटेल के निरंतर प्रयासो से धान खरेदी केंद्र शुरु करने मे आ रही दिक्कतो को दुर किया गया। जिससे जिले के हजारो किसानो को आधारभूत केंद्र शुरू होने से हमी भाव का लाभ मिलेगा ।
बुधवार 2 जून को ग्राम मुंडिपार (गोंदिया) में सहकारी शेतकी खरीदी विक्री समिति लि. के अंतर्गत मुंडिपार केंद्र का उद्धघाटन मारुति राइस मिल के प्रांगण में पुर्व विधायक राजेन्द्र जैन के हस्ते संपन्न हुआ, साथ हि परिसर के सभी किसानो ने अपने धान शासकीय आधारभूत केंद्र पर हि बिक्री करने का आव्हान जैन ने किया । जिससे किसानो के उत्पादित रबी धान को उचीत भाव मिल सके और किसान व्यापारीओ को कम भाव मे न बेच सके। इस अवसर पर डॉ. कैलाशचन्द्र हरिणखेड़े, नितिन टेम्भरे सरपंच, कटरे ताई सरपंच भानपुर, कंसरेताई सरपंच सेजगाव, प्रमोद पटले, योगेश पतेह, रामेश्वर चौरागड़े, राजकुमार लिल्लारे , श्रीकांत ठाकरे, जीवनलाल बोपचे, महेंद्र बिजेवार, प्रकाश पटले, प्रेमलाल पटले, सन्जित खरोले, श्रीकांत भगत, दुलीचंद चौरिवार, धर्मराज कटरे, पुंडलिक पाटिल, उमेन्द्र भेलावे, चैनलाल धामडे, वजीर बिसेन, प्रवीण बिजेवार, राजू लिल्लारे, ब्रजेश बिजेवार , शशिकान्त फरकुंडे, आदि किसान व पदाधिकारी उपस्थित थे।

Share Post: