बुलंद गोंदिया। कोरोना संक्रमण के समान ही प्राणघातक रूप में सामने आया म्यूकरमाईकोसिस का संक्रमण पूरे राज्य में तेजी से फैल रहा है जिसका असर गोंदिया जिले में भी दिखाई दे रहा है उपरोक्त संक्रमण का उपचार शासन द्वारा पूर्ण रूप से निशुल्क किया जाए ऐसी मांग गोंदिया शहर भाजपा अध्यक्ष सुनील केलनका द्वारा की गई है
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के बाद संक्रमित मरीजों में म्यूकरमाईकोसिस ( ब्लैक फंगस) की बीमारी तेजी से फैल रही है उपरोक्त बीमारी कोरोना संक्रमण के समान ही गंभीर रूप से घातक हो रही है जिस के उपचार में लगने वाली दवाइयां काफी महंगी होने से गरीब व सामान्य परिस्थिति के मरीजों द्वारा इसका खर्च उठाया नहीं जा सकता इसके चलते म्यूकरमाईकोसिस से संक्रमित मरीजों का संपूर्ण उपचार शासन द्वारा निशुल्क करवाया जाए ऐसी मांग शहर भाजपा अध्यक्ष सुनील केलनका द्वारा शासन से की गई है।
म्यूकरमाईकोसिस से संक्रमित मरीजों का हो निशुल्क उपचार -सुनील केलनका
