निजी ले-आउट मालक को लाभ पहुंचाने किए जा रहे पुलिया का निर्माण कार्य रोके- पार्षद दीपक बोबडे

नगर परिषद मुख्यअधिकारी को ज्ञापन देकर की मांग
बुलंद गोंदिया। गोंदिया नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत आने वाले प्रभाग क्रमांक 10 में रिंग रोड अमरीश बार के समीप नाले पर दलितोउत्तर योजना के अंतर्गत पुलिया का निर्माण किया जा रहा है। उपरोक्त पुलिया का लाभ सिर्फ एक निजी ले-आउट मालक को देने के लिए किया जा रहा है। उपरोक्त निर्माण कार्य को रोकने की मांग का ज्ञापन पार्षद दीपक बोबडे द्वारा नगर परिषद मुख्यअधिकारी को देकर की है।
गौरतलब है कि गोंदिया नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत आने वाले प्रभाग क्रमांक 10 की महिला पार्षद द्वारा एक निजी ले-आउट मालक को लाभ पहुंचाने के लिए दलितोउत्तर योजना के अंतर्गत 32लाख 96 हजार रुपए की निधि से पुलिया का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। जिसकी मंजूरी के लिए महिला पार्षद व नगर परिषद के बांधकाम विभाग के कर्मचारियों द्वारा आपसी सांठगांठ कर नगर परिषद प्रशासन को अंधेरे में रखते हुए सभी प्रकार की मंजूरी प्राप्त की है। इस संदर्भ में 18 जनवरी 2020 व 31 जनवरी 2020 को भी शिकायत की गई थी जिसके पश्चात तत्कालीन मुख्यअधिकारी द्वारा नगर रचना विभाग से अभिप्राय मांगा गया था जिस पर नगर रचना विभाग द्वारा 9 फरवरी 2020 को दिए गए अपने अहवाल में स्पष्ट किया था कि उपरोक्त जगह नगर परिषद प्रशासन के अधीन नहीं हुई है। जब तक उस जगह का अभिन्यास मंजूर नहीं होता तब तक उपरोक्त जगह पर शासन की निधि से किसी भी प्रकार के विकासात्मक कार्य नहीं किए जा सकते हैं। लेकिन फिर भी सभी नियमों का उल्लंघन कर अधिकारियों द्वारा एक निजी ले-आउट मालक को लाभ देने का प्रयास किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि जिस स्थान पर पुलिया का निर्माण किया जा रहा है वह नगर परिषद कि नहीं है तथा पुल से 30 मीटर के अंतर पर एक निजी व्यक्ति के 3 एकड़ का ले-आउट बनाया गया है तथा उपरोक्त लेआउट में जाने के लिए नक्शे में दिखाया गया अप्रोच रोड अन्य स्थान पर है। किंतु रिंग रोड से समीप होने के लिए उपरोक्त पुल का निर्माण करने हेतु महिला पार्षद द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा है। विशेष यह है कि उपरोक्त पुलिया 2019 के नियोजन में मंजूर की गई थी तथा ले-आउट का अभिन्यास 2020 में मंजूर हुआ था तथा उपरोक्त स्थान पर किसी भी प्रकार बस्ती या नागरिकों का निवास नहीं है। सिर्फ एक निजी व्यक्ति को लाभ पहुंचाने के लिए शासन की निधि का दुरुपयोग किया जा रहा है। इस मामले में कार्य को तत्काल रोककर एक जांच समिति का गठन कर जांच की जाए जिससे सारी सच्चाई सामने आ सके क्योंकि महिला पार्षद व बांधकाम विभाग के अधिकारियों द्वारा उपरोक्त कार्य का टेंडर दुर्गा कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिलने पर उस पर जल्द से जल्द निर्माण कार्य करने का दबाव बनाया जा रहा है। प्रकार की मांग का ज्ञापन प्रभाग क्रमांक 10 के पार्षद दीपक बोबडे द्वारा नगर परिषद मुख्यअधिकारी करण चौहान को देकर की है।

Share Post: