बुलंद गोंदिया। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रशासन द्वारा निरंतर कार्य किया जा रहा है। इसी के अंतर्गत गोंदिया की उपविभागीय अधिकारी वंदना सवरंगपते के मार्गदर्शन में गोंदिया की नई प्रशासकीय इमारत में स्थित सभी विभागों के कार्यालयों में कार्य करने वाले शासकीय अधिकारी व कर्मचारियों की कोरोना जांच आरटीपीसीआर का विशेष कैंप का आयोजन 20 मई को आयोजित किया गया जिसमें 100 से अधिक जांच की गई है। उपविभागीय अधिकारी वंदना सवरंगपते ने बताया कि प्रशासकीय इमारत में बड़ी संख्या में कर्मचारी कार्य करते हैं। तथा नागरिक भी विभिन्न कार्यों के लिए आते हैं जिससे संक्रमण ना फैले तथा यदि कोई संक्रमित भी हो तो जांच में सामने आने पर सावधानी बढ़ती जाए इसलिए इस कैंप का आयोजन कर सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की नियमित जांच करवाई गई है। उपरोक्त जांच अभियान के दौरान उपविभागीय अधिकारी वंदना सवरंगपते, अपर तहसीलदार अनिल खड़तकर उपस्थित थे ।
नई प्रशासकीय इमारत मैं आरटीपीसीआर जांच का विशेष अभियान सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की हुई जांच
