राज्यमंत्री संजय बंसोड़े ने जिलाधिकारी कार्यालय में समीक्षा सभा लेकर तत्परता से कार्य करने के दिये निर्देश

पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन एवं विधायक मनोहर चंद्रिकापुरे ने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में कोरोना नियंत्रण संबंधी मांगें रखी..
बुलंद गोंदिया। महाराष्ट्र राज्य के 61 वें स्थापना दिवस के अवसर पर राज्य के पर्यावरण, पानी पुरवठा, रोजगार हमी, भुकंप पुनवर्सन व संसदीय कार्य राज्यमंत्री संजय बंसोड़े का गोंदिया आगमन हुआ। संजय बंसोड़े ने ध्वजारोहण के पश्चात गोंदिया जिले के कोरोना संक्रमण को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय में समीक्षा सभा ली। इस दौरान गोंदिया जिले की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए बंसोड़े ने मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री द्वारा कोविड में सभी उपाय योजना के दिये निर्देशो का तत्वरित पालन कर मरीज़ों को सुविधा देने के लिये तत्परता से कार्य करने के निर्देश सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को दिए।
विधायक चंद्रिकापुरे ने रखी ग्रामीण क्षेत्रों में सुविधा बढ़ाने की मांग..
समीक्षा सभा में ग्रामीण क्षेत्रो में कोरोना संक्रमण अधिक तेजी से बढऩे की जानकारी विधायक मनोहर चन्द्रिकापुरे ने दी, वहीं उन्होंने कहा कि यथासंभव प्रयास किये जा रहे हैं, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रो में सुविधा बढ़ाने की सबसे ज्यादा जरुरते हैं, इस संबंध में मंत्री बंसोड़े ने तत्काल सुधार लाने के निर्देश दिये।
पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन ने भविष्य की तैयारियों के लिये रखी मांगे..
समीक्षा सभा में पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन ने देश में कोरोना की तीसरी वेव की संभावनाओं पर चिंता जताई, और उन्होंने कहा कि भविष्य में खतरे की संभावना को देखते हुए पहले से तैयारियां करना होगा। ग्रामीण एवं शहर के अस्पतालों में बैड बढ़ाने व दवा की व्यवस्था पहले से करके रखना होगा। रिक्त पदों पर भर्ती के लिये प्रयास करने होंगे। इसी के साथ शहर व ग्रामीण भागो में सेनेटाइज करने की व्यवस्था की जाए, तथा प्रशासनिक अमला सोशल डिस्टेंसिंग का लोगों से सख्ती से पालन करवाए, और अनावश्यक किसी को छुट ना दे , यह मांगे रखी, जिस पर मंत्री बंसोड़े ने तत्परता से कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट जल्दी मिले
पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन ने शासन द्वारा कोविड-19 हेतु निधि की उपलब्धता किये जाने का उल्लेख करते हुए मरीज़ों की सुविधा हेतु खर्च के अधिकार भी शासक ने स्थानिक प्रशासन को दिये गए हैं, तो फिर किसी भी तरह की देरी नहीं की जानी चाहिये। आपने कहा कि आरटीपीसीआर टेस्टिंग रिपोर्ट 8-8 दिन नही मिलती, जिसके कारण मरीजों में कोरोना को लेकर भ्रम बना रहता है, और प्रतिदिन कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है, इसके लिये टेस्ट रिपोर्ट जल्दी मिले, इस पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया जाना चाहिये। जिस पर मंत्री संजय बंसोड़े ने तत्परता से कार्य करने के निर्देश जिला प्रशासन को दिये। ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में सेनेटाइजेशन की जरूरत है व प्रत्येक गांव व शहर में घर -घर जाकर सर्वे करने हेतु भी मंत्री महोदय ने निर्देश दिए। इस समय जिल्हे के ग्रामीण व गोंदिया, तिरोडा, अर्जुनी मोरेगांव, गोरेगांव, सड़क अर्जुनी, आमगांव में पानी पुरवठा योजना 1997 के अंतर्गत हुए बांधकामो को सुधारने व गोंदिया शहर में भूमिगत गटर योजना को जल्द से जल्द पुर्ण करणे, सड़क अर्जुनी व अर्जुनी मोरेगांव में नवीन योजना व रोजगार हमी योजना का सविस्तर निवेदन पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन, विधायक मनोहर चन्द्रिकापुरे, जिल्हा नियोजन समिति सदस्य गंगाधर परशुरामकर, विनीत सहारे ने दिया।

Share Post: