बुलंद गोंदिया। जिले राज्य व देश में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। जिस पर नियंत्रण पाने के लिए शासन द्वारा वैक्सीनेशन कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसमें अब 1 मई से 18 वर्ष से ऊपर के सभी नागरिकों का टीकाकरण किया जाएगा इतनी बड़ी संख्या में टीकाकरण अभियान चलाने के लिए वैक्सीनेशन सेंटर व मनुष्य बल में बढ़ोतरी करना जरूरी है जिसके लिए प्रशासन द्वारा अभी से ही नियोजन किया जाए हालांकि शासन के दिशा निर्देश अनुसार शासकीय व निजी चिकित्सालय में टीकाकरण होगा लेकिन शासकीय चिकित्सालय के साथ निजी चिकित्सालय में भी इस महामारी के दौरान मनुष्य बल में कमी हो गई है। जिसके चलते उपरोक्त स्थानों में तकनीकी मनुष्य बल बढ़ाने की अभी से ही आवश्यकता है जिसके लिए प्रशासन द्वारा नियोजन समय के पूर्व किया जाना जरूरी है ऐसी मांग प्रशासन से गोंदिया नगर परिषद के नगर रचना सभापति जितेंद्र (बंटी) पंचबुद्धे ने की है। साथ ही उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इस टीकाकरण अभियान के दौरान स्थानीय प्रशासन नगर परिषद, नगर पंचायत, ग्राम पंचायत, सामाजिक संस्थाएं, शासकीय व निजी नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों व कर्मचारियों का भी इस अभियान में सहयोग लिया जाए जिससे बड़े पैमाने पर टीकाकरण हो सके। इसके पूर्व शासन द्वारा 45 वर्षों से ऊपर के नागरिकों के टीकाकरण का अभियान शुरू किया गया लेकिन महामारी के इस दौर में स्वास्थ्य कर्मियों के संख्या में कमी के चलते काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है जो आगे भविष्य में ना हो तथा इस महामारी से निजात दिलाने के लिए टीकाकरण अभियान सफलतापूर्वक चलता रहे इसके लिए प्रशासन द्वारा अभी से नियोजन यह जाने पर यह अभियान सफल हो पाएगा।
टीकाकरण के लिए वैक्सीनेशन सेंटर व मनुष्य बल मैं हो बढ़ोतरी- सभापति जितेंद्र पंचबुद्धे
