गोंदिया जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीन लगाने व कोरोना जांच बढ़ाएं- पंकज यादव

पालक मंत्री नवाब मलिक के नाम ज्ञापन देकर की मांग
बुलंद गोंदिया। गोंदिया जिले में दिनोंदिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। तथा संक्रमण तेजी से फैल रहा है। जिसमें गोंदिया जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्थिति काफी नियंत्रण के बाहर हो चुकी है। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीन लगाने की गति बढ़ाने के साथ ही कोरोना जांच आरटी पीसीआर की जांच हुई बढ़ाने की मांग को लेकर शिवसेना जिला समन्वय पंकज यादव ने राज्य के अल्पसंख्यक विकास व गोंदिया जिले के पालक मंत्री नवाब मलिक के नाम ज्ञापन गोंदिया के शासकीय मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ नरेश तिरपुड़े को सौंपकर की है। साथ ही ज्ञापन में उन्होंने कहा कि जिले में कोरोना जांच ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर नहीं हो पा रहा है। जिससे मरीजों के मरने की संख्या मैं बढ़ोतरी हो रही है। अभी ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीन की लगाने की व्यवस्था सुचारू नहीं हो पाई है। जिसके चलते गोंदिया शहर के शासकीय वह निजी चिकित्सालय में मरीजों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है। जिससे हालात नियंत्रण के बाहर होता दिखाई दे रहा है जिस पर जल्द से जल्द स्वास्थ्य सुविधाओं में और बढ़ोतरी कर जिले के नागरिकों को इस महामारी में राहत दिलाने की मांग करने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना केयर सेंटर शुरू करने की मांग की है। इसके साथ ही शासकीय चिकित्सालय में कार्यरत चिकित्सकों के कार्य समय का टाइम टेबल प्रकाशित करने तथा उनके कांटेक्ट नंबर साथ में दिए जाने की भी मांग की है ।इस अवसर पर पार्षद लोकेश (कल्लू )यादव शिवसेना उप जिला प्रमुख तेजराम मोरघड़े, संजू शमशेरे ,सागर सिक्का, ऋषभ मिश्रा ,ललित अतकरें शाहरुख पठान, विक्की बोमचेरे बबला बोरकर, धनराज आदि उपस्थित थे।

Share Post: