बुलंद गोंदिया। गोंदिया विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है जिसमें शासकीय व निजी चिकित्सालय में बेड की कमी के कारण ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवा के लिए भटकना पड़ रहा है। ऐसी स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने जिलाधिकारी व स्वास्थ्य विभाग से रजेगांव के ग्रामीण चिकित्सालय में कोरोना के केयर सेंटर शुरू करने का अनुरोध किया है। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए गए हैं। जिससे जल्द ही रजेगांव में केयर सेंटर शुरू होने पर ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को राहत मिलेगी ऐसी संभावना है। साथ ही शासकीय जिला चिकित्सालय मैं मंजूर ऑक्सीजन प्लांट के अब तक नहीं बनने पर इस संदर्भ में वैद्यकीय शिक्षा मंत्री अमित देशमुख से शिकायत की थी जिस से 25 अप्रैल तक प्लांट को शुरू करने की व्यवस्था की जा रही है। तथा गोंदिया को प्रतिदिन 10 टन नियमित लिक्विड ऑक्सीजन की सप्लाई हो रही है।
गोंदिया तहसील में स्वास्थ्य सेवा दे रही संस्थाओं और चिकित्सालय में सुविधा बढ़ाने की दृष्टि से पूर्व विधायक गोपाल दास अग्रवाल ने 15 बाईपैप मशीनें उपलब्ध कराई है। जिसमें स्वास्थ्य सेवा दे रहे डॉक्टर माहुले को 2, अग्रसेन स्मारक समिति के सेंटर में 4, डॉ बजाज के सेंटर हॉस्पिटल में 4 तथा डॉक्टर बहेकार के केयर हॉस्पिटल में 4 मशीनें निशुल्क दी गई। उल्लेखनीय यह है कि पूर्व विधायक गोपाल दास अग्रवाल के प्रयासों से गत वर्षो में शासकीय केटीएस चिकित्सालय, शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, जिला क्रीड़ा संकुल खमारी प्राथमिक आरोग्य केंद्र आदि का निर्माण कराया गया और आज सभी सरकारी इमारतों कोरोना महामारी की लड़ाई में अत्यंत उपयोगी साबित हो रही है। जिले में संक्रमित मरीजों को चिकित्सालय में दाखिल कराने का प्रश्न हो या ऑक्सीजन वह रेमदेसीविर इंजेक्शन की व्यवस्था की बात हो पूर्व विधायक गोपाल दास अग्रवाल क्षेत्र के नागरिकों के लिए प्रयासरत हैं।
रजेगांव ग्रामीण चिकित्सालय में शुरू करें कोरोना केयर सेंटर- पूर्व विधायक गोपाल दास अग्रवाल
