बुलंद गोंदिया। गोंदिया जिले में गुरुवार 22 अप्रैल को जिला शल्य चिकित्सक व शासकीय प्रयोगशाला से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार उपचार के पश्चात 581 मरीज स्वस्थ हुए व जांच में 662 नए मरीज सामने आए ,वहीं आज 11 मरीजो की मौत हुई।
तथा जिले में 6726 क्रियाशील मरीज है।
नए मरीज-(662) आए उनमें गोंदिया तहसील-374 तिरोड़ा तहसील-65 ,गोरेगांव तहसील-11 ,आमगांव तहसील-70 ,सालेकसा तहसील-23 , देवरी तहसील-50 ,सड़क अर्जुनी तहसील-25 ,अर्जुनी मोरगांव तहसील-33 ,जिला बाहर-11 मरीज का समावेश है।
स्वस्थ हुए मरीज-(581) गोंदिया तहसील-419 ,तिरोड़ा तहसील-61 ,गोरेगांव तहसील-03 ,आमगांव तहसील-11 ,सालेकसा तहसील-09 , देवरी तहसील-43 ,सड़क अर्जुनी तहसील-24 ,अर्जुनी मोरगांव तहसील-06 ,जिला बाहर- 05 मरीज का समावेश है।
मरीजों की संख्या-28375 ,स्वस्थ हुए-21237 ,क्रियाशील मरीज-6726 ,होमकोरन्टाईन-5113 तथा अब तक -412 मरीजों की मौत हुई।