कोविड-19 आईएमए का नया अभियान नागरिकों को डॉक्टर बताएंगे ऑनलाइन उपचार

बुलंद गोंदिया। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन गोंदिया द्वारा वर्तमान में चल रही कोविड-19 की महामारी में नागरिकों से ऑनलाइन झुम ऐप के माध्यम से सीधे संवाद कर निशुल्क सेवा प्रदान करेगे। उपरोक्त संवाद सप्ताह में 3 दिन प्रति सप्ताह गुरुवार, शनिवार व मंगलवार को शाम 6:00 से 7:30 बजे के दौरान विशेषज्ञ चिकित्सकों की पैनल नागरिकों के सवालों एवं जिज्ञासाओं का जवाब देंगे जिसमें इस समय कोई भी व्यक्ति कोरोना के इलाज से संबंधित सलाह ले सकता है। इस अभियान के पहले सत्र में 22 अप्रैल गुरुवार को गोंदिया के जिला शल्य चिकित्सक डॉ अमरिश मोहबे, विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ अपूर्व कोलते (एमडी मेडिसिन) वह डॉक्टर विकास जैन सर्जन (अध्यक्ष आई एम ए) झुम मीटिंग पर उपलब्ध होंगे ।
झुम मीटिंग की आईडी

Meeting id- 9922233222

Passcode ima2122

https://us02web.zoom.us/j/9922233222?pwd=R2dPRTl3dHJJSkRoVGpYM0ZPc3VoUT09

तथा जूम मीटिंग पैनल का सहयोग करने के लिए डॉक्टर संजय भगत, डॉ गौरव अग्रवाल एवं डॉ पीयूष जायसवाल भी उपस्थित रहेंगे। नागरिकों द्वारा निशुल्क परामर्श का लाभ लेकर कोविड-19 में अपना मनोबल बढ़ाएं ऐसा आव्हान आईएमए गोंदिया द्वारा किया गया है।

Share Post: