रेमडेसीविर इंजेक्शन की कालाबाजारी शासकीय कर्मचारी व दलाल पुलिस की हिरासत में लोकल क्राइम ब्रांच की कार्रवाई

बुलंद गोंदिया। कोरोना संक्रमण की महामारी विकराल रूप धारण कर ली है। इस महामारी में भी कुछ लोग अवसर का लाभ उठाकर कालाबाजारी करने से भी नहीं चूक रहे हैं। इस गंभीर परिस्थिति का भी वह लाभ उठा रहे हैं ऑक्सीजन की कमी होने पर लगने वाला जीवन रक्षक इंजेक्शन रेमडेसीविर की कमी इन कालाबाजारी ओके चलते हो रही है जिसमें शासकीय चिकित्सालय के शासकीय कर्मचारी भी शामिल है जो दलालों के माध्यम से 15 से 20हजार रुपए प्रति इंजेक्शन की बिक्री कर रहे थे। इसी प्रकार का एक मामला 20 अप्रैल मंगलवार को सामने आया जिस पर गोंदिया लोकल क्राइम ब्रांच पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए महंगे दामों पर दलाल के माध्यम से रेमडेसीविर की बिक्री करते हुए रंगे हाथों धर दबोचा तथा उपरोक्त मामले की जिला पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे के मार्गदर्शन में जांच शुरू है जिसमें और भी कई नाम सामने आने की संभावना है जिसमें लोकल क्राइम ब्रांच वह शहर पुलिस द्वारा कड़ाई से मामले की जांच कर रही है तथा इस संदर्भ में और अधिक जानकारी जल्द ही प्राप्त होंगी।

Share Post: