बुलंद गोंदिया। कोरोना संक्रमण के बढ़ते गोंदिया में ऑक्सीजन की कमी हो रही थी जिसे दूर करने का एक सकारात्मक पहल गोंदिया की उपविभागीय अधिकारी वंदना सवरंग पते ने करते हुए ऑक्सीजन प्लांट का कार्य शिफ्टो में शुरू करवाया जिससे काफी हद तक ऑक्सीजन की कमी दूर हुई है। संकट की इस घड़ी में यदि सकारात्मक कार्य करने का ठान ले तो अनेक मार्ग खुल जाते हैं इसे साबित कर दिखाया गोंदिया की उपविभागीय अधिकारी वंदना सवरंगपते, अपर तहसीलदार अनिल खड़तकर ,तहसीलदार आदेश डफर ने गोंदिया में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए एक सराहनीय कार्य करते हुए गोंदिया के श्याम इंटरप्राइजेज ऑक्सीजन रिफिलिंग प्लांट में सिर्फ एक शिफ्ट में काम हो रहा था जिससे आवश्यकता के अनुसार ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही थी जहां तकनीकी मनुष्य बल की कमी सामने आने पर जिला अधिकारी के निर्देशानुसार तिरोड़ा के अदानी पावर प्लांट कंपनी से तकनीकी मनुष्य बल उपलब्ध करवाएं साथ ही अन्य कामगार उपलब्ध करवाकर रिफलिंग प्लांट में दो शिफ्टों में काम शुरू करवाया। जिससे ऑक्सीजन की कमी काफी हद तक दूर हो गई यदि अधिकारी ठान ले तो असंभव कार्य को भी संभव कर दिखाते हैं ऐसा ही उदाहरण गोंदिया की उपविभागीय अधिकारी वंदना सवरंगपते तहसीलदार अनिल खड़तकर, आदेश डफर ने कर दिखाया तथा ऑक्सीजन निर्माण का कार्य बाधित ना हो इसके लिए सभी कर्मचारियों के रहने, भोजन की व्यवस्था भी की जिसकी सराहना शहर वासियों द्वारा की जा रही है।
उपविभागीय अधिकारी के सकारात्मक पहल से ऑक्सीजन प्लांट दो शिफ्ट में शुरू
