बुलंद गोंदिया। गोंदिया जिले में मंगलवार 20 अप्रैल को जिला शल्य चिकित्सक व शासकीय प्रयोगशाला से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार उपचार के पश्चात 612 मरीज स्वस्थ हुए व जांच में 924 नए मरीज सामने आए ,वहीं आज 21 मरीजो की मौत हुई।
तथा जिले में 6786 क्रियाशील मरीज है।
नए मरीज-(924) आए उनमें गोंदिया तहसील-461 तिरोड़ा तहसील-104 ,गोरेगांव तहसील-118 ,आमगांव तहसील-32 ,सालेकसा तहसील-32 , देवरी तहसील-67 ,सड़क अर्जुनी तहसील-19,अर्जुनी मोरगांव तहसील-88 ,जिला बाहर-03 मरीज का समावेश है।
स्वस्थ हुए मरीज-(612) गोंदिया तहसील-415 ,तिरोड़ा तहसील-47 ,गोरेगांव तहसील-18 ,आमगांव तहसील-04 ,सालेकसा तहसील-33 , देवरी तहसील-14 ,सड़क अर्जुनी तहसील-49 ,अर्जुनी मोरगांव तहसील-28 ,जिला बाहर- 04 मरीज का समावेश है।
मरीजों की संख्या-27084 ,स्वस्थ हुए-19911 ,क्रियाशील मरीज-6786 ,होमकोरन्टाईन-5373 तथा अब तक -387 मरीजों की मौत हुई।