हर्ष मोदी की पहल पर सौंदड़ में शीघ्र शुरु होगा कोविड केयर सेंटर जिला आरोग्य अधिकारी डॉक्टर नितीन कापसे, जिला शल्य चिकित्सक डॉक्टर अमरीश मोहबे, तहसील वैधकीय अधिकारी डॉक्टर हर्षवर्धन मेश्राम ने दी भेट

सौन्दड में पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या 104, 8 की मौत तो वहीं 22 हुए कोरोना मुक्त..
एक्टिव कोरोना संक्रमित हुए 74 जबकि सहीं जांच में आयेगी तेजी तो सामने आयेगी सहीं जानकारियां
बुलंद गोंदिया। 19 अप्रैल को ग्रामीण रुग्णालय सौन्दड में जिला आरोग्य अधिकारी डॉक्टर नितीन कापसे, एवं जिला शल्य चिकित्सक (सीएस) डॉक्टर अमरीश मोहबे, तहसील वैधकीय अधिकारी डॉक्टर हर्षवर्धन मेश्राम ने भेट दी। गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से सौन्दड ग्राम में कोरोना मरीजों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है, जिसके संदर्भ में गांव के ग्रामीण चिकित्सालय में नियोजन किये जाने तथा क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के लिये कोविड केयर सेंटर, आईसोलेशन व आरटीपीसीआर जांच की व्यवस्थाएं सुनिश्चित किये जाने की मांग को लेकर ग्राम पंचायत सदस्य व भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला महामंत्री हर्ष विनोद कुमार मोदी ने ग्राम की स्वास्थ्य संबंधी जरुरतों को देखते हुएतहसील वैधकीय अधिकारी के माध्यम से जिला आरोग्य अधिकारी, जिला शल्य चिकित्सक अधिकारी, खंडविकास अधिकारी, तहसीलदार को निवेदन दिया था। जिसके उपरांत आज 19 अप्रैल को ग्रामीण रुग्णालय सौन्दड में गोंदिया जिले के सीएस एवं डीएचओ ने टीम सहींत उपस्थिति दी, समस्त अधिकारियों से मिलकर कोरोना नियंत्रण के लिये हर्ष विनोद कुमार मोदी ने पहल की, और उन्होंने कोविड केयर सेंटर सभी मांगों पर विस्तार से चर्चा करते की, जिस पर क्षेत्र में बढ़ती कोरोना संक्रमण की संभावनाओं को देखते हुए स्वास्थ्य अधिकारियों की टीम ने शीघ्र ही व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने का आश्वासन हर्ष मोदी को दिया।
हर्ष मोदी ने रखी यह मांगे..
1 ) ग्रामीण रुग्णालय सौन्दड में शीघ्र ही कोविड आरटीपीसीआर जांच केंद्र की शुरुआत की जाए। 2 ) कोविड केअर सेंटर क्षेत्र के नागरिकों के लिये शुरु किया जाए। 3) होम क्वारंटाईन कोरोना मरीजों के लिये ऑक्सिजन लेबल व उनके बुखार की जांच की व्यवस्थाएं की जाए। 4) 10 से 12 दिनों के लिये एम्बुलेंस की व्यवस्था दी जाए। 5) कोरोना पॉजिटीव मरीजों के उपचार हेतु आवश्यक सभी दवाईयों की आपूर्ति की जाए। इन मांगों को लेकर हर्ष मोदी ने समस्त अधिकारियों से चर्चा की, जिसके संदर्भ में हर्ष मोदी की पहल की स्वास्थ्य अधिकारियों ने प्रशंसा की, तो वहीं उन्होंने अतिशीघ्र सौंदण ग्राम एवं संपूर्ण क्षेत्र को कोरोना मुक्त करने के लिये हरसंभव प्रयास करने एवं सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। हर्ष मोदी ने चर्चा के उपरांत जिला आरोग्य अधिकारी डॉक्टर नितीन कापसे, जिला शल्य चिकित्सक डॉक्टर अमरीश मोहबे, तहसील वैधकीय अधिकारी डॉक्टर हर्षवर्धन मेश्राम का आभार व्यक्त किया। हर्ष विनोद कुमार मोदी के साथ प्रमुख रुप से संदीप मोदी, हितेश मेश्राम, भूमेश शिवणकर व ग्रामीण अस्पताल के डॉक्टर, अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
हर्ष मोदी ने किया आहवान..
यूवा नेता एवं समाजसेवी हर्ष विनोद कुमार मोदी ने जिलाधिकारी एवं क्षेत्र के विधायक सांसद आदि समस्त जनप्रतिनिधियों से आहवान किया कि ग्राम सौंदड़ में कोविड केअर सेंटर शुरु होने से ग्राम तिडका, बोपाबोडी, श्रीरामनगर, फुटला, राका, पिपरी, पळसगाव इन गांवों के आस पास के 25 से 30 हजार नागरिकों को सुविधा उपलब्ध होगी, जिसके लिये सभी को मिलकर प्रयास करना होगा। हर्ष मोदी ने आगे कहा कि कोरोना जिस तरह से बढ़ता चला जा रहा है हमें उसे रोकने के लिये पूरी तत्परता से व्यवस्थाएं बनाना होगा, अन्यथा आने वाले समय में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है, और अप्रिय स्थितियां बढऩे पर लोगों की जान बचाने के लिये फिर किये गए प्रयास एक दम से सफल नहीं होंगे, इसलिये सभी लोग मिलकर आगे आकर ग्राम सौंदड़ में कोविड केयर सेंटर के लिये प्रयास करेंगे, तो ग्रामीण भाग के लोगों को उपचार के लिये गोंदिया दौडऩे की जरुरत नहीं होगी।
कोर जोन घोषित किया जाना बना चिंता का कारण..
हर्ष मोदी ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 अप्रैल को उपविभागीय अधिकारी ने सौंदड़ ग्राम को कोर जोन घोषित कर दिया, और ग्राम से बाहर आने जाने पर रोक लगा दी गई। इसी के साथ क्षेत्र में कोरोना मरीजों की संख्या 104 पहुंच गई है। 8 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कोरोना से 22 लोगों के मुक्त होने के बाद भी अभी 74 लोग कोरोना से जंग लड़ रहे हैं जो कि चिंताजनक है, आपने कहा कि जैसे ही आरटीपीसीआर की जांच होगी, लोगों को जल्दी उनकी स्थिति का पता लगेगा, इससे कोरोना से जंग लडऩे में मदद मिलेगी, और लोगों की जान बचाई जा सकेगी।

Share Post: